Haryana Ration card download | Ration card download haryana 2023 | Bpl ration card download haryana | Ration card online check haryana download | Food supply ration card | Ration card download by family id |
Ration card एक ज़रूरी दस्तावेज है जो Department of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs द्वारा issue किया जाता है। यह Haryana में identity proof की तरह काम तो करता ही है पर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में भी मदद करता है जैसे kerosene, LPG, अनाज, आदि।
हरियाणा सरकार ने ration card के पाने को process को एकदम simple बना दिया है। नागरिक अब EPDS Haryana की official वेबसाइट से राशन कार्ड के लिए apply और डाउनलोड कर सकते हैं।
Ration कार्ड 3 तरह का होता है- AAY, BPL और APL, जब आप अपनी एप्लीकेशन submit करते हैं तो आपकी details की जांच होने के कुछ ही हफ्तों में राशन कार्ड issue हो जाता है और आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 1st जनवरी 2023 से Epds Haryana website पर New ration card उपलब्ध हो गया है।
अगर आप हरियाणा Ration कार्ड डाउनलोड से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि राशन कार्ड कैसे बनता है और डाउनलोड होता है।
Haryana ration card download कैसे करें?
अपने Haryana Bpl ration कार्ड को download करने के लिए-
- Epds haryana की official website open करें और Citizen corner > Search Ration Card में जायर्न या इस link पर click https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc करें।
- इसके बाद अपने परिवार की PPP Family Id भरें।।
- फिर captcha को भरें और Get Member Details पर दबाएं।
- इसके अगले पेज पर आपको BPL या AAY राशन card दिखेगा।
- आप इस ration card को डाउनलोड कर सकते हैं और print भी करवा सकते हैं।
Also Read: SSO ID kaise banaye? SSO ID registration
Ration card status check
अपने परिवार का हरियाणा bpl ration card status जानने के लिए
- PPP(परिवार पहचान पत्र) पोर्टल की official website https://meraparivar.haryana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus पर जाएं।
- अपनी family ID या आधार number डालें और search बटन पर click करें।
- अगले पेज पर नागरिक Ration card का live status चेक कर सकते हैं।
- यही नहीं, वह इस status का print भी ले सकते हैं।
Ration card से नाम कटने की वजह कैसे check करें?
कोविद महामारी के समय हरियाणा सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जो परिवार आते हैं उनका नाम list में खुद डाल दिया गया था। इसके अनुसार जिस परिवार की सालाना आय 1.8 लाख से कम है, उनको Bpl ration card दिया जाता है।
महामारी के बाद यह process online हो गया जिससे अब नागरिकों को दफ्तरों में भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ती। जब लोगों का नाम किसी वजह से ration card से हट जाता है तो वह उसे हरियाणा सरकसर की official वेबसाइट से check कर सकते हैं।
- इसके लिए Haryana Food, Civil supplies की website पर जाएं जहां से आप Haryana Ration Card भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस website पर Citizen Corner > RC exclusion reason पर दबाएं।
- इसको दबाने के बाद आपको अपने परिवार पहचान पत्र की Family Id डालनी है और Captcha भरना है।
- इसके बाद Send OTP बटन पर click करना है। अब आपके परिवार पहचान पत्र (PPP) से linked मोबाइल नम्बर पर otp आएगा जिसको भर कर आप Ration Card से नाम कटने के कारण जान सकते हैं।
Also Read: Armaan app download v1.6.4
Ration card से नाम हटने के कुछ कारण
Bpl ration कार्ड देने के कुछ नियम और eligibility guidelines हैं। अगर कोई परिवार rules को पूरा करता है तभी राशन card का लाभ उठा सकता है।
Ration card से नाम हटने के कुछ कारण-
- आपकी सालाना आय 1.8 लाख से ज़्यादा है और economic status बदल गया है तो ration card से नाम कट सकता है।
- Address बदलना- अगर कोई व्यक्ति या परिवार Bpl area के बाहर shift हो जाता है तो उसका नाम ration कार्ड से कट सकता हैंम
- Duplicate ration कार्ड- अगर किसी नागरिक के पास 1 से ज़्यादा ration card हैं तो उनको duplicate card से नाम हटवा लेना चाहिए।
- परिवार सदस्य की death- अगर किसी व्यक्ति का नाम Bpl ration card में था और वह ज़िंदा नहीं रहे तो उनका नाम राशन कार्ड से कट जाता हैंम
- किसी दूसरे राज्य में चले जाना- अगर कोई नागरिक दूसरे राज्य में shift हो जाये तो उसका नाम Haryana Bpl ration card से हट जाएगा।
Ration card से सम्बंधित शिकायत कैसे करें
Ration card से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए Haryana सरकार की food, civil, और consumer affairs वेबसाइट पर जाना है और Grievances option पर दबाना है।
इसके बाद आपको शिकायत की वजह चुन्नी है जैसे –
- Ration card surrender करना
- Family income गलत है
- Address बदलना है
- घर के member का नाम delete
- Member add करना है
अगर इस list में से आपकी वजह नहीं है तो आप PPP पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए https://grievance.edisha.gov.in/grievance लिंक पर जाएं और अपनी PPP ID या आधार number भरें।
इसके बाद Get OTP पर click करें और otp भरें। फिर आप सिखाए कर सकते हैं।
Food Supply Ration Card महत्वपूर्ण links
Haryana Ration Card Login: https://epds.haryanafood.gov.in/login
PPP Grievance portal: https://grievance.edisha.gov.in/
Search Ration Card: https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc
PPP Portal: https://meraparivar.haryana.gov.in/
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
मैं हरियाणा में अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
अगर आप हरियाणा के नागरिक हैं तो Haryana Epds की official website पर जाकर ration कार्ड download कर सकते हैं। Website खोलकर Citizen Corner में जाएं फिर Search Ration Card पर click करें। इसके बाद PPP Id भरें और Get member details पर click करें।
आपके सामने Bpl ration card आ जायेगा जिसको आप download एवं print कर सकते हैं।
राशन कार्ड कैसे देखें Haryana?
Haryana ration कार्ड देखने के लिए https://meraparivar.haryana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus पर जाएं और अपनी PPP ID भरें। इसपर आप Ration card का live status चेक कर सकते हैं।
हरियाणा में गुलाबी राशन कार्ड पर क्या क्या मिलता है?
हरियाणा में गुलाबी राशन कार्ड Antyodaya Anna Yojana (AAY) के लिए मिलता है। नागरिकों को इस कार्ड पर 2kg चीनी ₹13.50 के rate पर, 7 लीटर kerosene ₹13.60-14.50 के रेट पर, 2.5kg डाल ₹20 के रेट पर, 18kg गेहूं ₹2 के रेट पर, ₹250 सरसों तेल, आदि मिलती है।
6 thoughts on “Haryana Ration Card Download”