आज हम बात करने जारहे हैं उत्तर प्रदेश में शुरू की गई नई योजना के बारे में जिसका नाम है UP shadi anudan yojana. अगर आप भी आर्थिक रूप से परेशान है और आपके घर में बेटियां हैं जिनकी आपने शादी करनी है इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से आपको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलेगी जिसकी मदद से आप अपनी बेटियों की शादी कर सकते हैं।
पहले इन योजनाओं के अंदर कोई भी आवेदन कर सकता था लेकिन इस बार सरकार द्वारा कुछ बदलाव लाए गए हैं जैसे कि इस योजना के अंदर सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका उत्तर प्रदेश का लेबर कार्ड बना हो और भी बहुत सी जानकारी इस योजना के बारे में नीचे दिए गए आर्टिकल में दी गई है तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ते हैं और बाकी की जानकारी पढ़ते हैं।
UP shadi anudan yojana overview
योजना का नाम | UP shadi anudan yojana |
वर्ष | 2024 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी करना। |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के कमजोर वर्ग के लोग |
दी जाने वाली राशि | 51,000 – 50,000 रुपए |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | Click here>> |
UP shadi anudan yojana क्या है?
UP shadi anudan yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको दो बेटियों की शादी करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता करेगी। सरकार द्वारा 51000 से लेकर ₹55000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
UP shadi anudan yojana उद्देश्य
UP shadi anudan yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारीकी गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में रहने वाली बेटियों की शादी करना। जैसा कि हम सब जानते हैंएक बाप का सबसे बड़ा सपना होता है अपनी बेटी की शादी करना लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लिए अपनी बेटी की शादी करना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए सरकार द्वारा UP shadi anudan yojana शुरू की गई है ताकि कमजोर वर्ग के गरीब परिवारों भी खुशी से अपनी बेटी की शादीकर सके नहीं तो गरीब परिवार के लोग लोगों से करना मां के अपनी बेटी की शादी करवाते हैं इन सब चीजों से छुटकारा देने के लिए सरकार द्वारा यह योजना शुरू कीगई है।
UP shadi anudan yojana के लाभ
- UP shadi anudan yojana का लाभ उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी निवास से उठा सकते हैं जिनके नाम के लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड बना हुआ है।
- UP shadi anudan yojana के माध्यम से सरकार द्वारा आपको 51 हजार से से लेकर 55 हजार रुपए तकदी जाएगी।
- इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के सभी लोग उठा सकते हैं।
- एक परिवार के दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के अंदर उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य जाति, और अल्पसंख्यक जाति के लोग लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के लिए आप आवेदन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आपको किसी भी अधिकारी ऑफिस में जाने की जरूरतनहीं है।
UP shadi anudan yojana के लिए पात्रता
- UP shadi anudan yojana के लिए सिर्फ UP के मूल निवासी पत्र होंगे।
- इस योजना का लाभ एक परिवार के 2 बेटियां ही उठा सकती हैं।
- इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए लड़की कि आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- शादी होने से 90 दिन पहलेया फिर शादी के 90 दिन बाद योजना के लिए आवेदन करना जरूरी है नहीं तो आप इस योजना के लिए पत्र नहीं रहेंगे।
- इस योजना के अंदर उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य जाति, और अल्पसंख्यक जाति के लोग ही पत्र होंगे।
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं तो आपके परिवार की वार्षिक आय 46080 होनी चाहिए और अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपके परिवार की वार्षिक आय 56460 से कम होनी चाहिए।
संलग्नक विवरण
- सम्बंधित पुत्री एवं वर की आयु के सम्बन्ध में जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट / परिवार रजिस्टर की स्वप्रमाणित प्रति
- विवाह कार्ड स्थानीय ग्राम प्रधान / तहसीलदार / सभासद / पार्षद द्वारा प्रमाणित एवं सत्यापित हो
- पुत्री यदि गोद ली गयी है, तो उससे सम्बंधित यथा प्रमाणित अभिलेख
- लाभार्थी पंजीकृत श्रमिक के कुटुंब रजिस्टर / राशन कार्ड अथवा इसके समतुल्य अभिलेख की स्वप्रमाणित प्रति ।
- विवाह होने सम्बन्धी (वर-वधु का फोटोग्राफ जो कि श्रमिक द्वारा प्रमाणित हो
- पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन भवन एवं सन्निर्माण प्रक्रियाओं में कार्यरत होने का निर्धारित प्रारूप पर नियोजन / स्वघोषणा प्रमाण पत्र
- पंजीकृत श्रमिक द्वारा राज्य अथवा केंद्र सरकार के अधीन संचालित समान प्रकार की योजना में हितलाभ प्राप्त न होने का स्वघोषणा पत्र संलग्न कराना अनिवार्य होगा
- मैं इस बात की पुष्टि करता / करती हूँ कि ऊपर लिखी सभी शर्तों एवं संलग्नक मेरे पास मौजूद है तथा अपने बचत खाते को आधार लिंक कराते हुए e-kyc पूर्ण करा ली गई है
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- वर-वधू की शादी की फोटो
- श्रम कार्ड कार्ड (90 दिन तक काम किया होना चाहिए)
- नियोजन प्रमाण पत्र
UP shadi anudan yojana आवेदन की प्रक्रिया -1
अगर आप UP shadi anudan yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
- अब आपके सामने उनके ऑफिशल वेबसाइट खोल कर आ जाएगी वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन”
- जा अब आपके सामने आवेदक का विवरण खुलकर आ जाएगा वहां पर आपको सभी पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।
- अब आपसे शादी का विवरण पूछा जाएगा उसमें आपको शादी से संबंधित सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है।
- अब आपसे वार्षिक आय का विवरण पूछा जाएगा सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी है।
- अब आपसे आपका बैंक का विवरण पूछा जाएगा आपको बैंक संबंधित सभी जानकारी भरनी है।
- इस फार्म के अंदर आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे वह सभी दस्तावेज आपको अपलोडकरने हैं।
- यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको “Save” के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद आप अपने होम पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “आवेदन पत्रसंशोधन/फाइनल सबमिट ”
- अब आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आ जाएगा वहां पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की:-
- Application number
- Bank account number
- Password
यह सभी जानकारी भरने के बादआपको “Captcha solve” करना है और “Login” विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपकी सभी डिटेल आ जाएगी वहां से आपको अपनी डिटेल एक बार वेरीफाई करनी है उसके बाद आपको “Final submit” विकल्प पर क्लिक करना है।
इस तरीके से आप सभी स्टेप्स ध्यानपूर्वक फॉलो करने के बाद इस योजना के अंदर पूरी तरीके सेआवेदन कर पाएंगे।
UP shadi anudan yojana स्टेटस चेक
अगर आप UP shadi anudan yojana मैं अपना स्टेटस चेक चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “आवेदन पत्र प्रिंट”
- अब आपको अपनी “Login ID” और “Password” डालना है। “CAPTCHA CODE” सॉल्व करने के बाद “Login” विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपकी आवेदन स्थिति के बारे में पूरी जानकारी आपके स्क्रीन परआ जाएगी।
इस तरीके से आप सभी स्टेप्स ध्यानपूर्वक फॉलो करने के बाद इस योजना के अंदर पूरी तरीके से अपनी आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं ।
UP shadi anudan yojana आवेदन की प्रक्रिया -2
अगर आप UP shadi anudan yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
Step -1
सबसे पहले आपको UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है UP shadi anudan yojana ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
Step -2
अब आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खोलकर आ जाएगा वहांपर आपको “Login id” और “Password” डालकर पोर्टल के अंदर लॉगिन करें।
Step -3
कहां पर आपको “search” करना है “labour” अब आपके सामने एक विकल्प आएगा “UP Building and other construction” इस विकल्प परक्लिक करें अब यहां से आपको दूसरी वेबसाइट पर भेज दियाजाएगा।
Step -4
अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खोलकर आ जाएगा वहां पर आपको “CSC login” विकल्प पर क्लिक करना है।
Step -5
आप के सामने बहुत से विकल्प आएंगे आपको वहां पर “योजना आवेदन” विकल्प पर क्लिक करे
Step -6
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा वहां पर आपको “कन्या विवाह सहायता योजना” विकल्प पर क्लिक करें।
Step -8
अब आपसे आपका श्रमिक कार्ड नंबर मांगा जाएगा आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर डालेंगे और “Show” विकल्प पर क्लिक करें।
Step -9
अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा वहां परआपको सभी पूछी गए जानकारी ध्यान पूर्वक सही तरीके से भरनी है।
Step -10
सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं उसके बाद “सबमिट करें” विकल्प पर क्लिक करें।
Step -11
अब आपको पेमेंट करना होगा उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा और उसी के बाद आपका आवेदन पूर्ण तरीके से होजाएगा।
NOTE:- ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप एक बार अपने समाज कल्याण विभाग मेंएक बार संपर्क कर लें वहां पर जो अधिकारी बैठे होते हैं उनसे संपर्क करने के बाद आपका काम जल्दी होना संभव है।
इस तरीके से आप सारे स्टेप्स ध्यान से फॉलो करते हुए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
इन्हें भी पढ़ें
- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना | Mera bill mera adhikar yojana App download
- Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana 2024
- कृषक मित्र योजना के अंतर्गत मिलेगा 50% का अनुदान | Krishak Mitra Yojana online form
- रमाई आवास घरुकुल योजना | Gharkul Yojana New list
- Bihar Aaksmik Fasal Yojana 2024 | आकास्मिक फसल योजना | निशुल्क बीच प्रदान किए जाएंगे
FAQ’s
UP Shadi Anudan Yojana क्या है?
UP Shadi Anudan Yojana एक सरकारी योजना है जोकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी करने में मदद करना है। इस योजना के तहत सरकार आपको दो बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
UP Shadi Anudan Yojana के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी?
इस योजना के अंदर, सरकार द्वारा 51,000 से 55,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो दो बेटियों की शादी के लिए उपयोग किया जा सकता है.
UP Shadi Anudan Yojana कोसने राज्य में शुरू की गयी है?
UP Shadi Anudan Yojana उत्तर प्रदेश राज्य में गरीब परिवार की लड़कीओ की शादी करने के लिए शुरू की गयी है।
2 thoughts on “UP shadi anudan yojana 2024 | बेटी की शादी के लिए मिलेंगे अब 51,000 – 50,000 रुपए”