मेरा बिल मेरा अधिकार  योजना | Mera bill mera adhikar yojana App download

मेरा बिल मेरा योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है।इस योजना के द्वारा सरकार देगी ₹200 या उससे अधिक की वस्तु खरीदने पर एक करोड़ का इनाम।इस योजना के अंतर्गत जो वस्तु आप खरीदेंगे उसके अंदर GST नंबर लिखा होनाअनिवार्य है। 

इस योजना के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसके अंदर आप उस खरीदी गई वस्तु का बिल डालेंगे तो सरकार द्वारा आपको इनाम दियाजाएगा।तो चलिए अब हम इस आर्टिकल के द्वारा पढ़ते हैं कि इस योजना के अंदर आवेदन कैसे करें , इस योजना की विशेषताएं एवं पात्रता तो चलिए शुरू करते हैं  

Table of Contents

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना overview

योजना का नाम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2023 
कहां शुरू की गई है भारत 
उद्देश्य टैक्स चोरी रोकना 
लाभ हिंदुस्तान के सभी नागरिकों को दिया जाएगा जिन्होंने ₹200 से अधिक की वस्तु खरीदी हो 
राशि1 करोड़ रुपए 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 
एप्लीकेशन डाउनलोड Click here>>

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है? | Mera bill mera adhikar yojana kya hai??

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2023को की गई है। इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। इस योजना के अंदर आपको एक करोड रुपए तक जितने का मौका मिलेगा। हर 3 महीने में 1 करोड रुपए के दो पुरस्कार सरकार द्वारा दिए जाएंगे, हर महीने 10 लख रुपए के 10 पुरस्कार सरकार द्वारा दिए जाएंगे, हर महीने 10 हजार रुपए   800 पुरस्कार दिए जाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंदर 30 करोड रुपए का बजट सरकार द्वारा तैयार किया गया है  

हर महीने कितने पुरस्कार मिलेंगे

पुरस्कार महीने राशि 
2 पुरस्कार हर तीसरे महीने 1 करोड़ रुपए 
10 पुरस्कार हर महीने 10 लाख रुपए 
800 पुरस्कार हर महीने 10 हजार रुपए 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना उद्देश्य | Mera bill mera adhikar yojana uddeshya

यह योजना भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए शुरू कीगई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना। जितने भी नागरिक स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं वह किसी भी दुकान में जाएंगे और GST बिल की मांग करेंगे अब जो दुकानदार बिना बिल के इतने सालों से सामान बेच रहा था उसे GST बिल के साथ समान बेचना पड़ेगा और सरकार को टैक्स देना पड़ेगा।

जितने भी दुकानदार बिना बिल के सामान बेचते हैं या बेचने की कोशिश करते हैं इस योजना के माध्यम से वह सारे दुकानदार पकड़े जाएंगे और उनको GST का बिल बनाकर समान बेचना पड़ेगा। इस योजना के माध्यम से भारत के नागरिक टैक्स चोरी होने से सरकार का साथ दे सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से आपको बसअपने फोन पर मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।और जो भी वस्तु आप ₹200 या ₹200 से अधिक की खरीद रहे हैंउसका GST बिल इस एप्लीकेशन के द्वारा सबमिट करना है और इस योजना का लाभ आप उठा पाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभ | Mera bill mera adhikar yojana ke laabh 

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजनाका लाभ भारत के सभी नागरिक उठासकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम सेभारत के नागरिकों को एक करोड रुपए तक जितने का मौका मिलता है।
  • इस योजना के अंदर आपको 1 करोड रुपए के दो पुरस्कार हर तीसरे महीने मिलेंगे और हर महीने 10 लख रुपए के 10 पुरस्कार मिलेंगे और हर महीने 10 हजार  के 800 पुरस्कार मिलेंगे।
  • अगर आपके पास ₹200 से अधिक रुपए का बिल है जिसमें GST नंबर लिखा हुआ है तो आप उस बिल को अपलोड कर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत एक ग्राहक एक महीने के अंदर 25  बिल अपलोड कर सकता है।
  • एक वस्तु खरीदने पर आपको करोड़ों रुपए जीतने का मौका सरकार द्वारा मिल रहा है।
  • इस योजना के अंदर आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठ कर सकते हैं। 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्रता | Mera bill mera adhikar yojana ke liye patrata

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • अगर आपके पास ₹200 से अधिक का बिल है तो आप इस योजना के लिए पत्र है।
  • जो भी सामान आपने खरीदा है आपके पास उस समान का GST बिल होना अनिवार्य है।  

जरूरी दस्तावेज 

  • जो वास्तु ली है उसका GST बिल 
  • मोबाइल नंबर
  • अकाउंट नंबर
  • ईमेल आईडी  

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें | Mera bill mera adhikar yojana App download kaise kare?

Mera bill mera adhikar yojana

अगर आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें औरफॉलो करें:-

  •  सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर लिखना है “Mera bill mera adhikar”
  • अब आपके सामने इस योजना के लिए एप्लीकेशन खुल कर आजाएगी।
  • अब आपको वहां पर एकविकल्प दिखाई “install” इस विकल्पपर क्लिक करें 
  • जैसे ही डाउनलोड कंप्लीट होगा यह एप्लीकेशन आपके फोन मेंआ जाएगी।

इसतरीके से Googleplay store से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

मेरा बिल मेरा अधिकार  योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Mera bill mera adhikar yojana ke liye registration kaise kare

अगर आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंदर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:- 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में  एप्लीकेशन को खोलना है।वहां परआपको “Signup” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा वहां पर पूछी गई जानकारी भरे और “continue” विकल्प पर क्लिक करें । 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर “OTP” आ जाएगा अपना “OTP” डालने के बाद “verify” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से हो चुका है।

इस तरीके से आप सभी स्टेप सही तरीके से फॉलो करके इस एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मेरा बिल मेरा अधिकार  योजना बिल अपलोड कैसे करें | Mera bill mera adhikar yojana bill upload kaise kare

अगर आपको मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंदर बिल अपलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-  

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एप्लीकेशन खोलना है। एप्लीकेशन खोलने के बाद “Login” करना है।
  • अब बिल अपलोड करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प आएंगे:-
    • Camera
    • Gallery
    • PDF
      इन तीनों में से कोई भी एक विकल्प को चुने
  • ध्यान रखें रखें इसमें हमें सिर्फ वही बिल अपलोड करना है जो 1 सितंबर 2023 के बाद का है ,GST नंबर होना अनिवार्य है, CGST और SGST बिल के अंदर होना अनिवार्य है।
  • बिल अपलोड करने के बाद “Continue” विकल्प पर क्लिक करें।  उसके बाद ”Proceed” विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की:-
    • GSTIN
    • INVOICE NUMBER
    • DATE OF INVOICE
    • TOTAL AMOUNT INCLUDING TAXES
    • MODE OF PAYMENT
    • CGST
    • SGST
      यह सभी जानकारी भरने केबाद “Submit invoice” विकल्प परक्लिक करें। 

इस तरीके से आप मेरा बिल मेरा अधिकार  योजना के अंदर बिल अपलोड कर सकते हैं।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना है और इसके अंतर्गत भारत के सभी नागरिकों को एक करोड़ रुपए तक का इनाम देना है।

हर महीने कितने पुरस्कार मिलेंगे?

इस योजना के तहत हर 3 महीने में 1 करोड़ रुपए के 2 पुरस्कार, हर महीने 10 लाख रुपए के 10 पुरस्कार, और हर महीने 10 हजार रुपए के 800 पुरस्कार सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना बिल अपलोड कैसे करें?

बिल अपलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर बिल अपलोड करने के विकल्प का उपयोग करना होगा, जिसमें आपको अपने बिल की जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे कि GSTIN, INVOICE NUMBER, DATE OF INVOICE, TOTAL AMOUNT INCLUDING TAXES, MODE OF PAYMENT, CGST, और SGST। इसके बाद आप अपने बिल को अपलोड कर सकते हैं।

16 thoughts on “मेरा बिल मेरा अधिकार  योजना | Mera bill mera adhikar yojana App download”

Leave a Comment