Sauchalay list online check | Sochalay list Bihar | Shauchalay list | Shauchalay ki list status
शौचालय जैसी सुविधा हर इंसान का अधिकार है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता और गरिमा सुनिश्चित करने में बहुत जरूरी है। भारत जैसे कई देशों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की सुविधा की कमी एक गंभीर समस्या है जिसका समाधान निकालना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के विकास के लिए एक बुनियादी पहलू है।
इस चुनौती को दूर करने के लिए भारतीय सरकार ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन का निर्माण किया और उस योजना के अंतर्गत शौचालय योजना शुरुआत की जिसमें नागरिकों को अपने घर में शौचालय बनाने के लिए राशि प्रदान की जाती है। हालांकि हर सरकारी योजना की तरह यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि योजना का लाभ योग्य नागरिकों तक पहुंच रहा है या नहीं। यहीं से सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन सूचियों का महत्व स्पष्ट हो जाता है।
शौचालय लिस्ट क्या है, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।
अगर आप sochalay status के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि sauchalay list kaise dekhe।
Sauchalay list details 2023
प्रधानमंत्री शौचालय योजना एक सरकारी स्कीम है जो भारतीय सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2014 में लांच किया था। इस योजना का उद्देश्य है देश के सभी ग्रामीण इलाकों में सैनिटेशन फैसिलिटी उपलब्ध करवाना और toilet बनाना। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को ₹12000 की राशि प्रदान की जा रही है ताकि वह अपने घर में शौचालय बना सकें।
इसकी मदद से स्वच्छ भारत मिशन को प्रोत्साहन मिलता है और लोग कम बीमार पड़ते हैं। Digital India मिशन के अंतर्गत इस प्रक्रिया को और सेवाओं के साथ भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
अब लोग घर बैठे शौचालय के लिए राशि का आवेदन कर सकते हैं और लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं कि उनको शौचालय बनाने की मंजूरी मिली है या नहीं। शौचालय की राशि प्राप्त करने के लिए पात्रता के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा। साथ ही शौचालय की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Also Read: Rojgar Mela List check
Sochalaya लिस्ट Overview
Terms | Details |
State | All India |
Website | Click here > |
Launch year | 2014 |
Department | Department of Drinking water and Sanitation |
Objective | सुविधा और कुशल संचालन |
Helpline | 011-24362129 |
शौचालय लिस्ट का उद्देश्य
शौचालय लिस्ट का उद्देश्य है-
- सूची से लोग पात्रता जांच सकते हैं– इस सूची की मदद से लोग जान सकते हैं कि अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र है या नहीं और वह अपनी पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।
- निपक्षता– यह सूची निष्पक्षता का प्रोत्साहन करती है और लाभार्थियों के साथ सभी नागरिकों को यह बताने में मदद करती है कि योजना का लाभ आवेदकों तक पहुंच रहा है या नहीं।
- डाटा– इस डाटा की मदद से सरकार पता लगा सकती है कि कितने लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं और उनको संबंधित योजनाओं की जरूरत है। इसकी मदद से सरकार दूसरी योजनाओं का निर्माण करते समय डाटा को collect कर सकती है।
- कुशल संचालन– ऑनलाइन सूची योजना के संचालन को सरल बनाती है और यह सुनिश्चित करती है कि कोई व्यक्ति नकली नाम से या डुप्लीकेट पहचाने बनाकर सेवाओं और योजनाओं का फायदा ना ले।
- Fraud से बचते हैं– इससे लाभार्थी और देश के सभी नागरिक जांच कर सकते हैं कि उनके द्वारा दिया गया पैसा टैक्स के जरिए सही लोगों तक योजना के दौरान पहुंच रहा है या नहीं।
- सुविधा– लोगों को अपनी पात्रता जानने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस सूची का यही उद्देश्य है कि लाभार्थी घर पर बैठकर अपना नाम चेक कर सके।
Shauchalay लिस्ट मुख्य बिंदु
- इस योजना के तहत आवेदक को ₹12000 की राशि दी जाती है ताकि वह अपने घर में शौचालय बनवा सके।
- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय योजना के आधार पर 36 राज्यों और UTs में 10.28 करोड़ शौचालय बन चुके हैं।
- 6 लाख से ज्यादा गांव को 5 साल के अंदर खुले में शौच करने से आजादी मिली।
- इस लिस्ट की मदद से लोग घर बैठे तो अपना नाम तो देख ही सकते हैं साथ में इस सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP
शौचालय लिस्ट देखने के लिए पात्रता | Eligibility
शौचालय लिस्ट देखने के लिए यह पात्रता चाहिए-
- लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए
- वह गरीब होना चाहिए
- जिनके घर में पहले से शौचालय है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं
Sauchalay list kaise dekhe
शौचालय लिस्ट देखने के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करें।
- इसके होमपेज पर आपको MIS option दिखेगा जिसके नीचे लिखा होगा Know your Swachh Bharat Data, उसपर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने links की बड़ी सूची खुल जाएगी।
- यहां Households of Phase2/ CSC Reports के नीचे MR70 A- Summary of Application received for IHHL from Citizen लिंक पर दबाएं।
- अगले पेज पर आपको सभी राज्यों की सूची मिलेगी इसमें अपने राज्य का चयन करें।
- फिर जिला चुनें और फिर क्लॉक चुनें।
- इसके बाद आपके सामने ब्लॉक के अंदर जितने भी आवेदक हैं उन सब की सूची खुल जाएगी।
- आवेदक के नाम के साथ आपको ग्राम पंचायत का नाम, गांव का नाम, एप्लीकेशन id, पिता का नाम, जाति, मोबाइल नंबर, आवेदन मंजूरी की date नजर, आएगी।
- इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं और शौचालय की मंजूरी हुई या नहीं, और उसकी तिथि जांच सकते हैं।
ALso Read: CM kisan samman nidhi 2023 status check
Sauchalya status kaise check kare
अगर आप शौचालय का status जानना चाहते हैं तो इस तरीके से देखें। यहां आपको सिर्फ आपकी details दिखेगी और आप सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे application id, आवेदक का नाम, कहां allocate हुआ है, क्या उसको मंजूरी मिली है या नहीं, आदि।
- स्टेटस जानने के लिए स्वच्छ भारत मिशन SBM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज खोलें।
- इसके होमपेज पर आपको MIS option दिखेगा जिसके नीचे लिखा होगा Know your Swachh Bharat Data, उसपर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने links की बड़ी सूची खुल जाएगी।
- यहां Households of Phase2/ CSC Reports के नीचे MR 13- Entry status of new Households in SBM Phase2 पर दबाएं।
- अगले पेज पर आपके सामने सभी राज्यों की सूची खोलकर आ जाएगी।
- यहां आपको पहले साल चुनना होगा और फिर नमामि गंगा गांव या संसद में से चयन करना होगा।
- फिर अपने राज्य को चुनें, जिला चुनें, ब्लॉक का चयन करें।
- अगले पेज पर पंचायत के सामने जितने शौचालय approve हुए, कितनी फोटोग्राफ अपलोड हुई, इन सबके आंकड़े लिखे होंगे।
- यहां आपको इन आंकड़ों पर दबाना है और अगले पेज पर लाभार्थियों की सूची दिखेगी।
- यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं और उसमें सारी details पढ़ सकते हैं।
Shauchalay लिस्ट download kaise kare?
Shochalay list को डाउनलोड करने का प्रोसेस ऊपर दिए steps की तरह same है।
- सबसे पहले आपको sbm वेबसाइट पर जाना है।
- इसके होमपेज पर आपको MIS option दिखेगा जिसके नीचे लिखा होगा Know your Swachh Bharat Data, उसपर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने links की बड़ी सूची खुल जाएगी।
- यहां Households of Phase2/ CSC Reports के नीचे MR70 A- Summary of Application received for IHHL from Citizen लिंक पर दबाएं।
- अगले पेज पर आपको सभी राज्यों की सूची मिलेगी इसमें अपने राज्य का चयन करें।
- फिर जिला, क्लॉक चुनें।
- आपके सामने ब्लॉक के सभी आवेदक का नाम आ जायेगा, उन सब की सूची खुल जाएगी।
- इस सूची को download करने के लिए आपको सूची के ऊपर print बटन पर दबाना है।
- फिर आपके सामने print settings खुल जाएंगी।
- अगर आप सूची को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Save as Pdf को चुनें, अगर आप print करना चाहते हैं तो Adobe Pdf को चुनें।
- फिर उसे download/print कर लें।
Also Read: Bihar rajya fasal sahayata yojana
Sochalay list benefits
शौचालय लिस्ट के लाभ हैं-
- नागरिक घर बैठे शौचालय की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन सूची लाभार्थियों को सरल तरीका प्रदान करती है कि वह अपना नाम स्त्यापित कर सकें। वे आसानी से जांच कर सकते हैं की उनका नाम सूची में शामिल है या नहीं, जिससे उसको पता लगता है की वे अपने घर में शौचालय बनाने के लिए सरकार से राशि प्राप्त करने के पात्र हैं या नहीं।
- यह कार्य सरकारी काम में पारदर्शिता को बढ़ावा देती है। यह लाभार्थियों को जांचने की अनुमति देता है कि क्या उनका नाम सूची में शामिल है, जिससे उनको पता लगता है कि चयन प्रक्रिया में कोई भेद भाव है। यह धोखाधड़ी रोकने में भी मदद करता है।
- ऑनलाइन सूची सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करती है। यह लाभार्थियों को योजना की आवश्यकताओं और प्रक्रिया को समझने में मदद कर सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि वे लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं।
- ऑनलाइन सूची की जाँच करने से लाभार्थियों के लिए समय की बचत हो सकती है, क्योंकि वे अपनी पात्रता स्थिति को सत्यापित करने के लिए सरकारी कार्यालयों या अन्य स्थानों पर अनावश्यक जाने से बच सकते हैं। यह लाभार्थियों को यात्रा और अन्य खर्चों से जुड़ी लागत बचाने में भी मदद कर सकता है।
- एक ऑनलाइन सूची की उपलब्धता लाभार्थियों को उनके अधिकारों की जानकारी और पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाती है। यह लाभार्थियों के बीच स्वामित्व और सशक्तिकरण की भावना पैदा करने में मदद करता है।
- यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे और किसी भी अनियमितता या विसंगतियों की संभावना को कम करें।
Shochalay list Helpline number
Address: Office of Joint Secretary & Mission Director (SBM)
Department of Drinking Water and Sanitation,
Ministry of Jal Shakti,
4th Floor, Pt. दीनदयाल अंत्योदय भवन
CGO Complex, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
Phone: 011-24362129
Email Id: js-sbm@gov.in
Sochalya list app download
अब लोग शौचालय सूची को देखने के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें यह सूची कुछ ही क्षणों में खुल जाती है।
- इस app को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें।
- फिर इस app की apk file download करलें।
- डाउनलोड करते समय एक मैसेज आएगा, This type of file could harm your device. Do you still want to continue? इसके नीचे Yes ऑप्शन पर दबाएं।
- इसके बाद अपने फोन के डाउनलोड सेक्शन में जाएं और वहां इस app की apk file ढूंढें।
- उसपर दबाएं और app को install करलें।
- फिर इस app को खोलें और उसमें अपनी details भरें।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Sauchalya list kya hai
प्रधानमंत्री शौचालय योजना एक सरकारी स्कीम है जो भारतीय सरकार है स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2014 में लांच किया था। इस योजना का उद्देश्य है देश के सभी ग्रामीण इलाकों में सैनिटेशन फैसिलिटी उपलब्ध करवाना और toilet बनाना। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को ₹12000 की राशि प्रदान की जा रही है ताकि वह अपने घर में शौचालय बना सकें।
इसकी मदद से स्वच्छ भारत मिशन को प्रोत्साहन मिलता है और लोग कम बीमार पड़ते हैं। Digital India मिशन के अंतर्गत इस प्रक्रिया को और सेवाओं के साथ भी ऑनलाइन कर दिया गया है।
अब लोग घर बैठे शौचालय के लिए राशि का आवेदन कर सकते हैं और लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं कि उनको शौचालय बनाने की मंजूरी मिली है या नहीं।
1 thought on “Shauchalay list check online”