Rajasthan free Food packet yojana | Annapurna food packet yojana

Rajasthan free Food packet yojana

राजस्थान सरकार द्वारा एक Food packet yojana की शुरुआत की गई है।  Rajasthan free Food packet yojana की शुरुआत 14 अप्रैल 2023  को की गई है। Rajasthan free Food packet yojana के तहत 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन प्रदान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 3000 करोड रुपए का बजट बनाया गया है।राज्य सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड रुपए के फूड पैकेट बनाए जाएंगे और उनमें से एक फूड पैकेट की कीमत ₹370 होगी। 

Rajasthan free Food packet yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा आपको फ्री में राशन दिया जाएगा। जिन लोगों का राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना के अंदर जुड़ा हुआ है उन लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है और जिन लोगों ने महंगाई राहत कैंप के अंदर आवेदन किया हुआ है सिर्फ उन लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Rajasthan free Food packet yojana के अंतर्गत आपको फ्री में राशन दिया जाएगा जिस तरीके से आपको अपने राशन कार्ड के माध्यम से गेहूं दिए जाते हैं ठीक उसी तरह आप को हर महीने फ्री में राशन दिया जाएगा। जिस तरीके से हर महीने राशन  दिया जाता है  उसी के साथ आपको फूड पैकेट दिए जाएंगे।  पूरे राजस्थान में 1 करोड़ 6 लाख लोगों को  निशुल्क में फूड पैकेट दिए जाएंगे।

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Rajasthan free Food packet yojana overview

योजना का नाम Rajasthan free Food packet yojana
वर्ष 2023
योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2023
2023-24 बजट 392  करोड़ों रुपए 
राज्य राजस्थान 
उद्देश्य Food packet yojana   के माध्यम से गरीब वर्ग के परिवार अपना भरण-पोषण सही तरीके से कर पाएं। 
लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन (कैंप के द्वारा  आवेदन करे जाएंगे)
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

Rajasthan free Food packet yojana उद्देश्य 

राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के भरण-पोषण के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा Rajasthan free Food packet yojana की शुरुआत की गई है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत बजट 2023-24  के अंदर 1 करोड़ 6 लाख  लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

15 अगस्त 2023  के बाद आप Rajasthan free Food packet yojana का लाभ उठा सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़े जितने भी परिवार है उन लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन लोगों को निशुल्क अन्नपूर्णा पैकेट योजना का लाभ मिल चुका है  उन सभी परिवारों को 15 अगस्त 2023 से  हर महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ दिया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग  के माध्यम से इन सारे पैकेट ओं का वितरण किया जाएगा।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत क्या  सामान दिया जाएगा:-

फूड पैकेट के अंदर  दी गई सामग्री:-

  • 1 किलो दाल 
  • 1 किलो चीनी 
  • 1 किलो नमक 
  • 1 लीटर खाद्य तेल 
  • 100 ग्राम मिर्ची पाउडर 
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर पूर्ण रूप से दिया जाएगा। 

Rajasthan free Food packet yojana के लाभ 

  • Food packet yojana   के माध्यम से गरीब वर्ग के परिवार अपना भरण-पोषण सही तरीके से कर पाएंगे। 
  • सरकार द्वारा आपको एक पैकेट के अंदर यह सब चीजें मिलेंगी 1 किलो दाल,1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर पूर्ण रूप से दिया जाएगा। 
  • 2023-24  बजट के  अंदर राज्य सरकार द्वारा 392  करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जिसमें से एक फूड पैकेट की कीमत ₹370 है। 
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ अब तक 1 करोड़ 6  लाख  परिवारों को दे दिया गया है। 
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी और उनको अच्छा खाना भी खाने को मिलेगा।
  • (NFSA) से जुड़े हुए राजस्थान के अंदर जितने भी परिवार है उन सब को निशुल्क फूड पैकेट वितरित कराए जाएंगे।

Rajasthan free Food packet yojana के लिए पात्रता

  • Rajasthan free Food packet yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • Rajasthan free Food packet yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आवेदक  गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए। 
  • (NFSA) से जुड़े हुए जितने भी परिवार है वह सब Rajasthan free Food packet yojana के लिए पात्र होंगे। 
  • अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

Rajasthan free Food packet yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

अगर आप Rajasthan free Food packet yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो दिए थे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपको वहां पर एक विकल्प दिखाई देगा “महंगाई राहत कैंप” इस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आप महंगाई राहत कैंप के होम पेज पर आ जाएंगे वहां पर आपको मैं मैंन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है वहां पर आपको एक और विकल्प दिखाई देगा “कवर की कई योजनाएं” इस विकल्प पर क्लिक करें वहां पर आपको एक और विकल्प दिखाई देगा “अन्नपूर्ण  पैकेट योजना” इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा हुआ मिल जाएगा कि इस योजना के  अंदर रजिस्टर करने के लिए आपको महंगाई राहत कैंप के अंदर रजिस्ट्रेशन करना है। 
  • महंगाई राहत कैंप  के रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको  इस कैंप में अपना जन आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जाना है। उसकी बाद सरकारी कर्मचारी आपका रजिस्ट्रेशन कर देंगे। 

इस तरीके से आप सारे स्टेप सही से फॉलो करके इस योजना  के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan free Food packet yojana के लिए कैंप कैसे ढूंढे

Rajasthan free Food packet yojana
  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आपके सामने क्यों  ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। 
  • अब आपको वहां पर तीन चीजों का चयन करना पड़ेगा जिला, तहसील, ब्लाक 
  • इन तीनों चीजों का चयन करने के “ढूंढे”  विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर  कैंप से   जुड़ी सारी जानकारी जैसे  की:-
    • कार्यालय
    • पता
    • कैंप प्रकार
    • प्रारंभ तिथि/ समाप्ति तिथि
    • संपर्क से संबंधित जानकारी 
  • इस तरीके से आप  कैंप में जाकर अपना इस योजना केंद्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

Rajasthan free Food packet yojana की लिस्ट में  नाम  कैसे चेक करें?

Rajasthan free Food packet yojana

इस योजना के पात्र  चेक करने के लिए नीचे दिए गए  स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आप ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आ गए हैं वहां पर आपको अपना “जन आधार कार्ड” डालना है। 
  • अब आपके सामने आपके जान आधार कार्ड से जुड़ी हुई सारी लिस्ट आ जाएगी वहां पर आपको एक योजना मिलेगी “मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना”  अभी आपका महंगाई राहत कैंप में मैं रजिस्ट्रेशन हुआ है तभी आप इस योजना के पात्र हैं।
  •  अगर  आपको  यह  विकल्प “मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना”  दिखाई दे रहा है तो आप इस योजना के पात्र हैं। 

 इस तरीके से आप मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की लिस्ट में  नाम अपना नाम देख सकते हैं। 

Helpline number

State Level Camp Control Room No. : 0141-2927393, 2927398, 2927399
Camp Email ID: planning.mrc@rajasthan.gov.in
Rajasthan Sampark Helpline  no.181
S.NoDistrictCollectorate Phone No.
1Ajmer0145-2627421, 2627450
2Alwar0144-2337565, 2336101
3Banswara02962-240002, 242968
4Baran07453-237081
5Barmer02982-220003, 222444

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click here>> यह सारी जानकारी हमने ऑफिशल वेबसाइट से ली है।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

Rajasthan Free Food Packet Yojana क्या है?

Rajasthan Free Food Packet Yojana एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य राजस्थान राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में राशन प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत फूड पैकेट बांटे जाते हैं जो राशन कार्ड के माध्यम से रसीद पर दिए जाते हैं।

Rajasthan Free Food Packet Yojana की शुरुआत कब की गई है?

Rajasthan Free Food Packet Yojana की शुरुआत 14 अप्रैल 2023 को की गई है।

Rajasthan Free Food Packet Yojana के तहत कितने लोगों को राशन प्रदान किया गया है?

इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन प्रदान किया गया है।

फूड पैकेट के आइटम क्या होते हैं?

Rajasthan Free Food Packet Yojana के तहत फूड पैकेट में आमतौर पर अनाज, दाल, तेल, चावल, आटा, मैदा, चीनी, और अन्य खाद्य आइटम शामिल होते हैं। ये आइटम गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए मुफ्त में प्रदान किए जाते हैं।

क्या योजना का लाभ केवल गरीबों को ही मिलेगा?

जी हां, इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करना है, इसलिए यह केवल उन्हें ही लाभ पहुंचाएगा।

Leave a Comment