Himachal Pradesh Mukhyamantri vidyarthi protsahan yojana apply, eligibility, documents required, grant amount, beneficiary, official website, benefits (हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अनुदान राशि, लाभार्थी, आधिकारिक वेबसाइट, लाभ)
शिक्षा एक शक्तिशाली औजार है जिससे जिंदगियों को बदला जा सकता है और बेहतर भविष्य को बनाया जा सकता है। हालाकी विद्यार्थियों के लिए खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करना एक बड़ी चुनौती है। आर्थिक बाधाएं उनकी आकांक्षाओं को बाधा में डाल देती है जिसकी वजह से उन्हें समझौता करने पर मजबूर होना पड़ता है।
इस समस्या का समाधान निकालने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम लिया और मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का निर्माण किया जिसका उद्देश्य है योग्य छात्रों को वित्तीय बाधाओं के बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के पात्र कौन है, इसके बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।
अगर आप mukhyamantri vidyarthi protsahan yojana के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि विद्यार्थी प्रोत्साहन scheme में कैसे apply kare।
Mukhyamantri vidyarthi protsahan yojana 2023
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना क्या है? Mukhyamantri vidyarthi protsahan yojana kya hai?
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को शूर किया है। इसके योजना के दौरान राज्य के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा और व्यवसायिक courses को प्राप्त करने का मौका मिलेगा जिससे वह पढ़ाई की रकाम के कारण वंचित न हो और रोजगार कमाने के योग्य बन सकें।
सरकार की तरफ से इस पहल के लिए ₹200 करोड़ का प्रावधान हुआ है। योजना के अनुसार विद्यार्थियों को को उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको शिक्षा ऋण/ education loan 1% ब्याज पर दिया जाएगा। हालाकि इस ऋण को बिना ब्याज के भी रख सकते थे, पर मुख्यमंत्री के अनुसार यह उन बच्चों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिय होगी।
इस योजना के अंतर्गत बच्चे engineering, मेडिकल, मैनेजमेंट, nursing, polytechnic, PhD, pharmacy, ITI, GNM, जैसे क्षेत्रों में higher education प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि निधि के कारण किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना को अंतिम रूप दिया रहा है उसके बाद पात्र बच्चे इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
योजना की मदद से विद्यार्थी अपनी tuition fees, hostel food, परिवहन फीस cover कर पाएगा। ऋण लेने के लिए विद्यार्थी योजना से संबंधित बैंक से ₹20 लाख तक का loan 1% ब्याज पर ले सकते हैं।
एडमिशन के समय ऋण की पहली किस्त के विलंब से बचने के लिए उपायुक्त स्तर पर कोष स्थापित किया जाएगा। वे कॉलेज/ institute/ university को पहली किस्त देने के जिम्मेदार होंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए है की बच्चे की एडमिशन या प्रवेश प्रक्रिया के समय बैंक की तरफ से विलंब के कारण कोई बाधा ना हो।
CM vidyarthi protsahan scheme details
Terms | Details |
State | Himachal Pradesh |
Website | education.hp.gov.in |
Department | शिक्षा विभाग |
Year | 2023 |
Objective | राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उच्च शिक्षा के लिए कम ब्याज पर ऋण प्रदान करना |
Launched by | Sukhwinder Singh Sukhu |
Beneficiary | जिन परिवारों की सालाना आय ₹3 लाख से कम है |
Helpline | +91 177 2656621 |
CM student promotion scheme objective (विद्यार्थी प्रोत्साहन उद्देश्य)
विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य है-
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है यह सुनिश्चित करना कि राज्य में कोई भी गरीब बच्चा higher और professional शिक्षा से वंचित ना हो।
- योजना के अंदर अगर कोई विद्यार्थी ITI या polytechnic कॉलेज से technical course और recognised universities से PhD कर रहा है तो उसे भी इस योजना का लाभ होगा।
- Professional और technical courses इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, कानून, आदि में डिप्लोमा और graduation हासिल करने के लिय राज्य के होनहार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत उनका बिल विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाता है जिन्होंने पिछली कक्षा 60% अंक से ज्यादा प्राप्त किए हैं, ऐसे विद्यार्थी पढ़ लिखकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
- यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है और अपने कौशल बढ़ाने का मौका देती है जिससे वह अपने भविष्य की ओर सही कदम बढ़ा सकते हैं। इससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
- विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करके यह योजना dropout rate को कम करती है। पैसे ना होने के कारण बहुत से बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे। यह योजना उनके कल्याण के लिए काम करती है।
- इस योजना के दौरान सरकार विद्यार्थियों की मदद ही नहीं करती बल्कि भविष्य में गरीबी हटाने का रास्ता तैयार करती है। इस योजना का लाभ लेकर विद्यार्थी गरीबी रेखा से ऊपर आ सकते हैं और अपने जीवन के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Also Read: Himachal Pradesh Ration card download
Vidyarthi protsahan scheme eligibility (विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की पात्रता है-
- यह योजना राज्य के गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत ऋण उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आय ₹3 लाख से कम है।
- वे बच्चे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने पिछली कक्षा में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हो।
- आवेदक स्थायी (bonafide) हिमाचली विद्यार्थी होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने ने लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत full time course ही शामिल है और correspondence या online course पात्र नहीं है।
Vidyarthi protsahan yojana documents required (मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन आवश्यक दस्तावेज)
विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- 12वी कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाता details
- Email id
- निवास प्रमाण पत्र (बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, voter Id कार्ड)
- आयु प्रमाण पत्र (बर्थ certificate, driving लाइसेंस, आधार कार्ड, pan card)
Also Read: Himachal swasthya bima yojana
How to apply? मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना आवेदन
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक online portal की मदद ले सकते हैं। यहां आवेदक को अपनी details भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा।
हालाकि online portal अभी शूर नहीं हुआ है इसलिए आवेदक/ विद्यार्थी एक निर्धारित प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेजों को scan करके निदेशक उच्च शिक्षा को email भेज सकते हैं।
विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लाभ (Vidyarthi protsahan yojana benefits)
योजना के कई लाभ हैं जैसे-
- योजना के अंतर्गत विद्यार्थी को tuition fees, किताबें, हॉस्टल, आदि पढ़ाई से संबंधित सुविधाओं के लिए ऋण दिया जाएगा।
- योजना के अनुसार विद्यार्थी को शिक्षा ऋण 1% ब्याज पर मिलेगा।
- योजना में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए engineering, मेडिकल, मैनेजमेंट, nursing, polytechnic, PhD, pharmacy, ITI, GNM, जैसे courses को लेने का अवसर मिलेगा।
- योजना का प्रमुख लाभ है की आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के मौका मिलेगा। वे काम ब्याज पर ऋण ले पाएंगे और अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।
- इस योजना के कारण परिवारों के ऊपर आर्थिक बोझ नहीं रहता। हालाकी उनको ऋण पूरा चुकाना होता है पर वे ज्यादा खर्चे से बच जाते हैं।
- यह योजना विद्यार्थियों को सशक्त बनाते हैं और उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने और कौशल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसकी मदद से वे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अपना ऋण ही नहीं चुका सकते परंतु राज्य के विकास में योगदान भी दे सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत काबिल विद्यार्थियों को ही लिया जाएगा जिन्होंने पिछली कक्षा में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। यह प्रोत्साहन और मान्यता उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
Also Read: Biju Swasthya Kalyan Yojana free treatment
Important links
Himachal Pradesh education website
Helpline number
Address: Directorate of Higher Education
Himachal Pradesh, 171001
Toll free number: +91 177 2656621
Fax: 2811247
PBX : +91 177 2653575, 2653386
Email: dhe-sml-hp@gov.in
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना क्या है?
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अनुसार विद्यार्थियों को को उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको शिक्षा ऋण/ education loan 1% ब्याज पर दिया जाएगा। हालाकि इस ऋण को बिना ब्याज के भी रख सकते थे, पर मुख्यमंत्री के अनुसार यह उन बच्चों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिय होगी।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को किसने शुरू किया?
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुरू किया।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से जुड़ने के लिए कितने अंक चाहिए?
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से जुड़ने के लिए पिछली कक्षा में 60% से ज्यादा अंक चाहिए।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के पश्चात कौन-कौन से पाठ्यक्रम से जुड़ सकते हैं?
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में यह कोर्स चुन सकते हैं- engineering, मेडिकल, मैनेजमेंट, nursing, polytechnic, PhD, pharmacy, ITI, GNM, आदि।