नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय डाक द्वारा समय-समय पर देश वासियों के उज्जवल भविष्य के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करी जाती हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक द्वारा Gram Suraksha Yojana की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।
इस लेख के अंदर आज हम आपको भारतीय डाक की एक ऐसी योजना के बारे में बताएँगे जो आपके बुढ़ापे के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी। हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने पैसे एक ऐसी जगह पर निवेश करें जहां पर उसको कम जोखिम में एक अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके परंतु आज के महंगाई के दौर में बैंकों में जमा किए गए पैसों पर भी एक अच्छा मुनाफा कमाना अब मुमकिन नहीं रहा।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन सरकारी योजना लाए हैं जिसका नाम Gram Suraksha Yojana है इस योजना के अंदर केवल आपको ₹1500 प्रति महीना जमा करना होगा और आपको 35 लख रुपए तक मिल सकते हैं। यह योजना बजरी जोखिमों से कोसो दूर है इस योजना के अंदर आपको किसी भी प्रकार का नुकसान होने की गुंजाइश बहुत ही काम है। इसी कारण यह योजना लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध है।
इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।
ग्राम सुरक्षा योजना | Gram Suraksha Yojana Overview
योजना का नाम | Gram Suraksha Yojana |
वर्ष | 2024 |
सरकार | भारतीय डाक ऑफिस |
उद्देश्य | इस योजना का उद्देश्य है कि नियमित राशि को जमा करके कम बाजारी जोखिमों के साथ अच्छा प्रॉफिट कमाने का विकल्प प्रदान किया जा सके। |
लाभार्थी | भारत के निवासियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | Click here>> |
ग्राम सुरक्षा योजना क्या है? | Gram Suraksha Yojana Kya Hai?
इस योजना को भारतीय डाक द्वारा खास तौर पर ग्रामीण लोगों के लिए शुरू किया गया है। यह एक सरकारी योजना है जिसके अंदर आप रोजाना ₹50 या फिर महीने के ₹1500 देकर अपने बुढ़ापे में 35 लख रुपए तक कमा सकते हैं। Gram Suraksha Yojana के अंदर आप ₹10000 से लेकर 10 लख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। आप प्रीमियम को MONTHLY, QUARTERLY, HALF-YEARLY और YEARLY अपनी सुविधा के अनुसार भर सकते हैं।
इस योजना के अंदर लाभार्थियों को और कई प्रकार के लाभ भी दिए जाते हैं जैसे की इस योजना के अंदर आपको 10 लख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है और इसके साथ ही आप इस योजना के अंदर 4 साल के बाद आप भारतीय डाक या फिर किसी अन्य बैंक से भी लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं यह लोन आपके जमा किए गए पैसों की राशि के आधार पर आपको दिया जाएगा।
Gram Suraksha Yojana के अंदर अगर आप समय पर प्रीमियम नहीं भर पाते है तोह आपको प्रीमियम भरने के लिए 30 दिनों की छूट भी दी जाती है। इस योजना को अगर आप बीच में छोड़ना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको दी जाती है आप इस योजना को केवल 3 सालों के बाद में ही छोड़ सकते हैं परंतु उसे समय आपको किसी भी प्रकार का बोनस नहीं दिया जाएगा।
इस योजना का मुख्य आकर्षण इस योजना के अंदर दिए जाने वाला बोनस है । इस योजना के अंदर दिए जाने वाला बोनस कुछ इस प्रकार है प्रति 1000 रुपये पर 60 रु प्रति साल का बोनस भारतीय डाक द्वारा दिया जाता है।
इस योजना के अंदर आप अपने पैसे एक अच्छी जगह पर निवेश करके कम जोखिमों में एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं और अपने बुढ़ापे के अंदर इन पैसों से आराम से अपनी जिंदगी को काट सकते हैं। इस योजना के अंदर जमा की गयी राशि का बोनस आपको 80 वर्ष हो जाने के बाद दे दिया जाएगा अगर बीच में आपकी किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाती है तो यह राशि आपके द्वारा कानूनी तौर पर चुने गए उत्तराधिकारी को यह राशि सौंप दी जाएगी।
Gram Suraksha Yojana का प्रीमियम
19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदने पर भरना होगा इतना प्रीमियम।
- 55 साल के लिए हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम होगा।
- 58 साल के लिए हर महीने 1463 रुपये का प्रीमियम होगा।
- 60 साल के लिए हर महीने 1411 रुपये का प्रीमियम होगा।
Gram Suraksha Yojana का प्रीमियम मे मिलने वाला रिटर्न
19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदने पर आपको मिलेंगे इतना रेतुर्न।
- 55 साल तक के लिए जमा पर आपको मिलेंगे 31.60 लाख रुपए मिलेंगे।
- 58 साल तक के लिए जमा पर आपको मिलेंगे 33.40 लाख रुपए मिलेंगे।
- 60 साल तक के लिए जमा पर आपको मिलेंगे 34.60 लाख रुपए मिलेंगे।
ग्राम सुरक्षा योजना उद्देश्य | Gram Suraksha Yojana objectives
इस योजना को भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण लोगों के कल्याण और उनके बुढ़ापे का सहारा बनने के लिए लाया गया है। भारत के अंदर अधिकता तौर पर देखा गया है कि ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग अपने बुढ़ापे में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करते हैं जिसमें से एक समस्या यह है कि अधिकांश लोगों के बुढ़ापे में आने तक उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो जाती है और उन्हें दिन चर्या के कार्य करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इसी लिए भारतीय डाक द्वारा इस Gram Suraksha Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि कम निवेश में आपको आपके बुढ़ापे के लिए एक अच्छी धनराशि प्रदान की जा सके ताकि आप उसे समय पर आने वाली कठिनाइयों का सामना डटकर कर सके। इस योजना के अंदर आपको बहुत ही कम जोखिमों का सामना करके एक अच्छा प्रॉफिट प्रदान करना है लक्ष्य है।
ग्राम सुरक्षा योजना लाभ | Gram Suraksha Yojana Benefits
- यह योजना लोगों के बीच निवेश करने के लिए काफी अच्छी मानी गई है और लोकप्रिय भी है।
- इस योजना के अंदर आपको बहुत ही कम बाजारी जोखिमों के अंदर एक अच्छा खासा प्रॉफिट प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत बहुत ही कम राशि के अंदर निवेश शुरू कर सकते हैं जिससे इस योजना का लाभ अधिकांश व्यक्तियों तक पहुंचा है।
- इस योजना के अंतर्गत ₹50 प्रतिदिन या ₹1500 प्रति महीना निवेश करके 35 लख रुपए तक के प्रॉफिट कमा सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत आपको 4 साल के बाद आपको भारतीय डाक या अन्य बैंकों से लोन प्राप्त करने की सुविधा भी मिलती है।
- इस योजना के अंदर आपको 10 लख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है।
- Gram Suraksha Yojana में आपको प्रति 1000 रुपये पर 60 रु प्रति साल का बोनस भी दिया जाता है।
- आप आपने प्रीमियम को MONTHLY, QUARTERLY, HALF-YEARLY और YEARLY किसी भी प्रकार से भर सकते है अगर आप प्रीमियम किसी प्रकार से समय पर भर नहीं पाए तो आपको 30 दिनों तक की छूट भी मिलती है।
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए पात्रता | Gram Suraksha Yojana eligibility
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय ही प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के अंदर 18-55 साल के व्यक्ति ही पात्र होंगे।
- इस योजना के लाभार्थियों को Monthly, Quarterly, Half-Yearly, और Yearly प्रीमियम को भुगतान करना होगा।
- इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपको न्यूनतम ₹10,000 से अधिकतम ₹10 लाख की सीमा राशि का चुनना होगा।
जरूरी दस्तावेज
- Aadhaar Card (आधार कार्ड)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Voter ID (मतदाता पहचान पत्र)
- Address Proof (पता प्रमाणपत्र)
- Utility Bills (यूटिलिटी बिल्स)
- Bank Statements (बैंक स्टेटमेंट)
- Birth Certificate (जन्म प्रमाणपत्र)
- SSLC Certificate (एसएसएलसी प्रमाणपत्र)
- Income Proof (आय प्रमाणपत्र)
- Salary Slips (वेतन स्लिप)
- Passport Size Photographs (पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ़)
- Government-issued ID card (सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र)
- Completed and signed application form for the Gram Suraksha Yojana (ग्राम सुरक्षा योजना के लिए पूर्ण और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र)
Gram Suraksha Yojana में आवेदन की प्रक्रिया | How to apply
Gram Suraksha Yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको होम पेज पर ‘Postal Life Insurance’ को चुन कर ‘OK’ पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसके अंदर आपको ‘Purchase a Policy’ ऑप्शन को चुनकर ‘Quote’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Product Type’ में ‘RPLI’ को सुनना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Product Name’ में ‘Gram Suraksha’ को सुनना होगा।
- अब आपको captcha code भरना होगा।
- आपको बिमा राशि के विरुद्ध Monthly, Quarterly, Half-Yearly, और Yearly के हमको दिखाया जाएगा आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी विकल्प को चुनना होगा।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म दिया जाएगा जिसके अंदर आपको रोजगार की जानकारी, मेडिकल रिपोर्ट, पिछला बीमा और आवश्यक कवरेज आदि जैसी जानकारी को भरना होगा।
- आप यह सारी जानकारी भर लेंगे तो आपको ‘Declaration’ पर क्लिक करके प्रथम प्रीमियम का भुगतान करके आप अपनी पॉलिसी को Activate कर सकते हैं।
- जब आप सभी जरूरी दस्तावेजों को Submit कर देंगे तोआपको आपकी पॉलिसी के दस्तावेज 10 दिनों के अंदर मिल जाएंगे।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
इन्हें भी पढ़ें
- अंत्योदय आहार योजना | Antyodaya Aahar Yojana
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना | PM Jan Arogya Yojana
- One student one laptop yojana | Online registration
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | Mudra Loan Yojana
- बिहार पारिवारिक लाभ योजना | Bihar parivarik labh yojana
- राजस्थान पालनहार योजना | Rajasthan Palanhar Yojana
- राजस्थान युवा संबल योजना | Yuva Sambal Yojana
- बिहार साइकिल पोषक योजना | Bihar cycle poshak yojana
- शुभ शक्ति योजना | Shubh Shakti Yojana
- श्रमिक छात्रवृति योजना | Labour Scholarship Yojana
- ₹1,00,000 की राशि | Chhattisgarh dhanalakshmi yojana
- झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना | Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Overview
- फ्री डिश टीवी योजना | Free Dish TV Yojana
- Umeed Career Portal | उम्मीद करियर पोर्टल | Latest updates
2 thoughts on “Gram Suraksha Yojana | 1500 रुपए डाल के कमाए 35,00,000 रुपए।”