FAEA Scholarship 2023-24 | Apply Now

हमारा देश आज तेजी से तरक्की कर रहा है पर फिर भी यहां बहुत गरीबी है। आज भी करोड़ों लोग दो वक्त का खाना नहीं नसीब कर पाते। जहां एक तरफ रोज नई कंपनियां शुरू हो रही हैं वहीं दूसरी ओर बेरोजगार भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे समय में एक युवक अपने परिवार को और स्वयं को शिक्षा के मार्ग से बचा सकता है। 

शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाति, अगर एक व्यक्ति शिक्षा ग्रहण करता है तो वह अपने परिवार को विकास की तरफ ले जाता है। पर गरीब लोगों को यह हक भी नसीब नहीं होता क्योंकि शिक्षा भी महंगी होती जा रही है। इसका समाधान निकालने के लिए FAEA scholarship शुरू की गई जिसके अंतर्गत समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पढ़ाई का लाभ दिया जाता है छात्रवृत्ति के रूप में। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

FAEA scholarship के बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप FAEA India scholarship के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि FAEA छात्रवृत्ति में kaise apply kare।

FAEA scholarship 2023

FAEA छात्रवृत्ति क्या है? FAEA scholarship kya hai?

FAEA scholarship BHEL कंपनी द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत हर साल 50 लाभार्थियों को चुना जाता है। यह छात्र भारत के किसी भी कॉलेज, university में एडमिशन ले सकते हैं। Scholarship की तरफ से उनकी tuition fee, hostel, clothing, books, mess charges, में सहायता की जाती है। प्रति वर्ष मई जून के महीने में इसकी registration की जा सकती है। 

यह scholarship आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बनाई गई है। इसके पात्र बनने के लिए आप SC/ ST/ OBC/ BPL वर्ग से हो सकते हैं। अगर आप general category से हैं तो 90% से ज्यादा अंक लाकर इसके पात्र बन सकते हैं।

FAEA India scholarship details

TermsDetails
StateAll India
Website faeaindia.org 
Launched byBharat Heavy Electricals limited 
Seats available 50
Financial aidTuition fee, hostel fee, mess charges, clothing fee, books allowance, travel allowance
Opening formMay- June every year
Year2023-24
Last date30 June 2023
RenewalPrevious year examination 50%-60%
Objectiveआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च दर्जे के शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना
Helpline+91 1141 689133

FAEA fullform | FAEA फुलफॉर्म

FAEA की फुलफॉर्म है Foundation for Academic Excellence and Access। इस संस्थान की शुरआत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता के लिए हुई थी। यह सस्थान TATA जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा sponsor की गई है।

Also Read: Mukhya mantri seekho kamao yojana online apply

FAEA application last date

FAEA scholarship में आवेदन करने के लिए last date है 30 June 2023.

FAEA scholarship योजना objective | FAEA छात्रवृत्ति उद्देश्य 

FAEA scholarship का उद्देश्य है-

  • देश के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के छात्रों को सामाजिक न्याय प्रदान करना।
  • यह scholarship छात्रों को समाना अवसर प्रदान करती है और वह बिना बोझ के अपनी इच्छा अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। 
  • यह scholarship योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च दर्जे के शिक्षा प्राप्त करने का मौका देती है। साथ ही आर्थिक अवसर प्रदान करती है।
  • इसके लिए यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, scholarship और fellowship प्रदान करगा।
  • इसके साथ यह एक institutional framework भी तैयार करेगा जहां वंचितों की चिंताओं का समाधान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत छात्रों को सभी क्षेत्रों में बेहतर उत्कृष्टता प्रदान की जाएगी।
  • योजना का उद्देश्य है समाज के पिछड़े वर्गों को शिक्षा के लिए scholarship प्रदान करना जैसे दलित, आदिवासी, आदि।
  • इन वर्गों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ उसका महत्त्व बताना और उनके लिए कोचिंग प्रोग्राम का प्रबंध करना।
  • उच्च शिक्षा में innovation लाना।
  • विभिन्न संस्थानो, कंपनियों के साथ partnership करना और अपने उद्देश्य को साझा करना भारत में और विश्व में।
  • भारतीय सरकारी, राज्य सरकार, charitable trusts, राजत्रीय और अंतराष्ट्रीय agencies से अनुदान और donation प्राप्त करना और उसे संस्थान के उद्देश्य के लिए उपयोग करना।
  • इसी के साथ अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को अनुदान प्रदान करना ताकि वे इस उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकें।
  • भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर funds इकट्ठे करना ताकि भारत में उच्च शिक्षा के लिए institutional framework बना सकें।
  • इस योजना के उद्देश्य के लिए group discussion, seminar, workshop, conference, संचालित करना।

Important instructions 

  • इस scholarship प्रोग्राम के अंतर्गत पहली बार में  छात्रों को समर्थन दिया जाएगा जो 3 साल के लिए चुने गए हैं। यह Postgraduate degree के लिए 2 साल बढ़ाया जा सकता है को छात्र की graduation में performance और राशि की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
  • Scholarship program की seats हर साल मई/ जून में छोषित की जाएंगी
  • छात्रों को उनके merit पर चुना जायेगा और समाजिक और आर्थिक पहलुओं को भी गिना जाएगा।
  • चुने गए छात्र भारत की किसी भी university में कोई भी कोर्स चुन सकते हैं जब तक वह FAEA के उद्देश्य के अनुसार है।
  • सिर्फ योग्य उम्मीदवार को प्रक्रिया के लिए चुना जायेगा।
  • उसके बाद उम्मीदवारों का regional panel द्वारा समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जायेगा। इस regional panel में scholars, NGO, व्यवसाई होंगे।
  • इन उम्मीदवारों को फिर देश के विभिन्न metro cities में regional interviews के लिए बुलाया जाएगा जो छात्र के नजदीक होगा।
  • इसके बाद एक national panel final selection करेगा और उसके बाद result आ जायेंगे। छात्र को आर्थिक सहायता तभी मिलेगी जब वह शैक्षिक संस्थान द्वारा चुना जायेगा।  
  • सभी आवेदन सिर्फ नई दिल्ली के FAEA office में submit किए जाएंगे। इसके बाद छात्र के लिए scholarship की अवधि placement प्रक्रिया के अंतर्गत चुनी जाएगी।
  • Regional और राष्ट्रीय panel का निर्णय final होगा और अगर कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस result को बदलने की कोशिश करेगा तो वह उसी समय disqualify हो जायेगा।
  • FAEA staff और उनके परिवार के सदस्य selection panel पर सेवा नहीं कर सकते और न ही वे इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं। Selection कमिटी के सदस्य, विभिन्न इलाकों में प्रोग्राम का प्रबंधन करने वाले संस्थान के कर्मचारी और उनके पारिवारिक सदस्य भी इस प्रोग्राम के अंतर्गत आर्थिक सहायता लेने के अपात्र हैं। 
  • अगर कोई आवेदन अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होगा तो वह विचारशून्य होगा।

Also Read: Mp rojgar portal

FAEA स्कॉलरशिप पात्रता l FAEA Scholarship 2023 Eligibility Criteria

FAEA scholarship की पात्रता है-

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए और भारत का निवासी होना चाहिए।
  • एक माननीय बोर्ड से 12वी कक्षा पूरी की होनी चाहिए।
  • जिस institute में scholarship लेना है उसकी न्यूनतम भाषा प्रवीणता पूर्ण होनी चाहिए।
  • छात्र जिन्होंने भारत के माननीय बोर्ड से 12वी कक्षा की है या graduation के पहले साल में हैं
  • छात्र जो समाज के पिछड़े वर्ग से हैं जैसे SC/ ST/ OBC/ BPL Category, आदि। 
  • साथ में General category छात्रों के लिए जिन्होंने 90% से ज्यादा score किया है उन्हें यह scholarship दिया जाएगा।
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

आवश्यक दस्तावेज | What documents are required for the FAEA scholarship?

इस scholarship के लिए आवश्यक दस्तावे हैं-

  • FAEA scholar द्वारा sign किए गए grant letter की copy
  • Principal द्वारा प्रमाणित Class X मार्कशीट और उसकी कॉपी
  • Principal द्वारा प्रमाणित Class XII marksheet और उसकी कॉपी
  • 3 पासपोर्ट size photo
  • Latest Family income certificate
  • जाती प्रमाण पत्र
  • Principal द्वारा प्रमाणित और छात्र द्वारा signed “Scholarship declaration” पत्र 
  • Permanent mailing address
  • College details
  • Course details 
  • Bank details 
  • College principal द्वारा प्रमाणित Expenditure/Fee प्रमाण पत्र
  • सलाना Hostel और Mess प्रमाण पत्र

Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP

FAEA scholarship apply | FAEA स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन

FAEA scholarship के लिए आवेदन करने के लिए आपको faeaindia की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

faea scholarship
  1. यहां होमपेज पर Click here to Register Online for FAEA Scholarship 2023-24 लिंक पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको 2 option दिखेंगे – Fresh candidate और Registered candidate, पहले ऑप्शन का चयन करें।
  3. फिर अपना नाम, मोबाइल number, email id, जन्मतिथि लिखें और register करलें।
faea scholarship 2023
  1. अब दोबारा login करें और application form भरें
  2. पूर्ण हो जाने के बाद इसे submit कर दें। 

योजना के लाभ | FAEA scholarship benefits 

  • इस प्रोग्राम में वही छात्र चुने जाएंगे जो 12वी की परीक्षा में और interview में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त कर पाएंगे। इससे उन्हीं छात्रों को इस प्रोग्राम का लाभ मिलेगा जो सराहनीय होंगे।
  • हर छात्र की scholarship FAEA द्वारा बजट के अनुसार प्रदान की जाएगी। कुल राशि प्रोग्राम के विवेक पर आधारित होगी जिसमें प्रोग्राम की थोड़ी या पूरी cost cover की जायेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्र भारत के किसी भी कॉलेज, university, संस्थान में arts, commerce, science, engineering या अन्य प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त कर सकता है। 
  • चुने गए उम्मीदवारों को यह प्रोग्राम travel और insurance की logistical arrangement में भी मदद करेगा।
  • चयनित उम्मीदवारों की यह जिम्मेदारी होगी कि उनकी शिक्षा के लिए प्राप्त किसी अन्य scholarship, आर्थिक सहायता या अनुदान के विषय में वे FAEA office, New Delhi को बताएं
  • इस जानकारी के आधार पर उनके लिए यह scholarship re-negotiate की जायेगी। अगर कोई व्यक्ति प्राप्त हो रही अन्य scholarship के बारे में नहीं बताता तो वह disqualify हो जायेगा

Also Read: Rojgar Mela List check

FAEA India Important links 

Donation 
FAEA student manual
Format for renewal of scholarship 
Alumni registration
Annual report 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Helpline number

Foundation for Academic Excellence and Access (FAEA)

Address: C-25, Qutub Institutional Area
New Mehrauli Road
New Delhi 110016

Phone: +91 1141 689133
Email: inquiry@faeaindia.org 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

FAEA Scholarship 2023 Application form

FAEA scholarship के लिए आवेदन करने के लिए आपको faeaindia की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां होमपेज पर Click here to Register Online for FAEA Scholarship 2023-24 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको 2 option दिखेंगे – Fresh candidate और Registered candidate, पहले ऑप्शन का चयन करें। फिर अपना नाम, मोबाइल number, email id, जन्मतिथि लिखें और register करलें। 
अब दोबारा login करें और application form भरें। पूर्ण हो जाने के बाद इसे submit कर दें।

Who is eligible for FEAE scholarship?

आवेदक भारतीय होना चाहिए और भारत का निवासी होना चाहिए।
एक माननीय बोर्ड से 12वी कक्षा पूरी की होनी चाहिए।
जिस institute में scholarship लेना है उसकी न्यूनतम भाषा प्रवीणता पूर्ण होनी चाहिए।
छात्र जिन्होंने भारत के माननीय बोर्ड से 12वी कक्षा की है या graduation के पहले साल में हैं।
छात्र जो समाज के पिछड़े वर्ग से हैं जैसे SC/ ST/ OBC/ BPL Category, आदि। 
साथ में General category छात्रों के लिए जिन्होंने 90% से ज्यादा score किया है उन्हें यह scholarship दिया जाएगा।

Leave a Comment