Kamdhenu dairy yojana | kamdhenu yojana | kamdhenu dairy | kamdhenu dairy yojana rajasthan | kamdhenu yojna up govt
हमारे देश में किसान बहुत सी समस्याओं और चुनौतियां का सामना करते हैं ताकि वह अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें। खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से ऊपर नीचे होती आय, क्रेडिट की कमी, बदलता वातावरण किसानों की आर्थिक स्थिति पर बहुत दबाव डालते हैं। छोटे और पिछड़े वर्ग के किसानों पर और भी ज्यादा जोर डलता है क्योंकि उनकी हालत पहले से ही खराब होती है।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने कामधेनु डेयरी योजना को शुरू किया जिससे इन सारी चुनौतियों का सामना किया जा सके और dairy farming को प्रोत्साहन मिल सके। इस योजना के द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता, ट्रेनिंग और सपोर्ट मिलता है ताकि वह जानवरों को खरीद सकें, मशीनरी सेटअप कर सकें, shed लगा सकें, आदि।
किसानों को उनकी आय बढ़ाने का एक जरिया देकर और रोजगार प्रदान करके कामधेनु डेयरी योजना उनके जीवन के स्तर को कई गुना बढ़ाती है खासकर छोटे किसानों की जिंदगी बेहतर होती है जिससे ग्रामीण विकास में योगदान मिलता है।
Kamdhenu dairy yojana में घर बैठे कैसे registration करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें आवेदन देने के लिए क्या आवश्यकता है, क्या जरूरतें हैं और इससे कैसे लाभ लें।
अगर आप kamdhenu yojana से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि kamdhenu dairy yojana me kaise apply kare.
Kamdhenu dairy yojana details
Kamdhenu dairy yojana kya hai?
Kamdhenu dairy yojana एक govt scheme है जो भारतीय सरकार ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ाने के लिए और किसानों की आजीविका में वृद्धि लाने के लिए शुरू किया था।
ऐसी योजना के अंतर्गत है योग्य किसानों को वित्तीय सहायता और सपोर्ट प्रदान की जाती है ताकि वह dairy units लगा सके, जानवरों को खरीद सकें और infrastructure सेटअप कर सकें।
इस योजना का उद्देश्य है दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होना, किसानों के लिए ज्यादा आय बनाना और dairy के क्षेत्र में रोजगार प्रदान करना।
Also Read: Rojgar Mela List check
Kamdhenu dairy yojana features
इस योजना की विशेषताएं हैं-
- यह योजना किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है सब्सिडी और grants के रूप में ताकि वह dairy unit लगा सकें, अधिक उपज वाले पशु खरीद सकें और मशीन सेटअप कर सकें।
- इस योजना में ट्रेनिंग और सपोर्ट का प्रावधान भी रखा गया है जिसमें किसानों को खेती की नई तकनीक, मैनेजमेंट और प्रोसेसिंग सिखाई जाती है।
- इस योजना के दौरान किसानों को ब्रीड इंप्रूवमेंट के तरीके सिखाए जाते हैं जिसमें वह ब्रीडिंग करके पशुओं की गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
- इस योजना की मदद से किसान मार्केट से बेहतर जोड़ सकते हैं और अपना दूध सही रेट पर भेज सकते हैं। साथ में इस योजना के दौरान मिल्क कलेक्शन सेंटर, dairy processing यूनिट बनाकर किसानों को बहुत मदद मिलती है।
- कामधेनु डेयरी योजना किसानों को सब्सिडी और रियायत प्रदान करती है जैसे शेड बनाना, पशुओं को खरीदना, डेरी processing unit लगाना, आदि।
Kamdhenu dairy yojana राजस्थान Overview
Terms | Details |
State | Rajasthan |
Website | Click here > |
Launch year | 2013 |
Department | Directorate of Gopalan |
Objective | दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होना, किसानों के लिए ज्यादा आय बनाना और dairy के क्षेत्र में रोजगार प्रदान करना |
Helpline | 0141-2740613 |
Kamdhenu dairy yojana उद्देश्य
कामधेनु डेयरी योजना एक बहुत ही सफल योजना है जिसकी मदद से देश के विकास में बड़ा योगदान हो सकता है। इस योजना का उद्देश्य है-
👉 दूध उत्पादन में क्रांति लाना– कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य है दूध उत्पादन को बढ़ाना। किसानों को मॉडर्न तकनीक सिखाकर, breeding सिखाकर, दूध गुणवत्ता को बढ़ाकर, उत्पादन को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
👉 देसी नस्ल को बढ़ावा देना– इस योजना की पात्रता के हिसाब से देसी नस्ल की उपयोग को बढ़ावा मिलता है जैसे गिर, साहीवाल, सिंधी, अमृतमहल, आदि।
👉 हर वर्ग के व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करना– यह योजना पशुपालन के लिए ही नहीं बल्कि हर युवक और व्यक्ति के लिए है जो डेयरी फार्मिंग का लाभार्थी बनना चाहता है। इसमें हर वर्ग के व्यक्ति को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती और सब्सिडी मिलती है जिससे सबको समान अवसर प्राप्त होता है।
👉 Dairy farming को प्रोत्साहन देना– कामधेनु डेयरी योजना के कारण डेयरी फार्मिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलता है और लोग सब्सिडी लेने के लिए इस क्षेत्र में उद्योग करते हैं।
👉 रोजगार प्रदान करना– इस योजना के कारण रोजगार बढ़ता है और बेरोजगार लोगों को नौकरियां मिलती है। जो लोग इस क्षेत्र में उद्योग शुरू करना चाहते हैं उनको कहीं भटकना नहीं पड़ता, वे सरकार से वित्तीय सहायता लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। साथ में और भी लोगों को काम पर रख सकते हैं।
👉 किसानों की आजीविका में वृद्धि लाना– यह योजना किसानों की आजीविका में वृद्धि लाने का उद्देश्य रख दिया है जैसे उनकी आय बढ़ सके और जीवन का स्तर भी बढ़ सके।
Also Read: Rajasthan Ration card download
Kamdhenu yojna up govt eligibility
- इस योजना का लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है कि नागरिक के पास 1 एकड़ की जमीन हो जिससे वह हरा चारा उत्पादन कर सकें।
- कामधेनु डेयरी योजना की पात्रता के लिए आवेदक के पास एक देसी गाय की नस्ल होनी चाहिए जिसकी उम्र 6 साल हो।
- इस योजना का लाभ गोपालक या पशुपालक ही नहीं बल्कि औरतें, उद्योगपति और बेरोजगार युवक भी ले सकते हैं।
- प्रक्रिया के अंतर्गत गाय को 10 से 12 लीटर दूध देना चाहिए।
- ऐसी योजना का लाभ लेने के लिए किसान 30 गायों तक रख सकता है जो एक ही नस्ल की होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी या किसान के पास न्यूनतम 3 साल का तजुर्बा इस क्षेत्र में होना चाहिए।
Documents required Kamdhenu dairy
कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट size फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- जन आधार कार्ड
Kamdhenu dairy yojana online apply
कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको gopalan.Rajasthan.gov.in की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है जहां पर आपको kamdhenu dairy yojana form (कामधेनु योजना ऑनलाइन फॉर्म) मिलेगा।
- इसके लिए इस link के जरिए होमपेज पर जाएं।
- यहां schemes section में जाएं।
- राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना को खोजें और उसपर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें योजना से संबंधित सारी जानकारी होगी और उसमें पात्रता, आवश्यकताएं, updates, pdf के link होंगे।
- यहां आपको application form pdf को डाउनलोड करना है।
- फिर आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना है।
- आपको उसमें सारी जानकारी भरनी है और जरूरी दस्तावेजों को साथ में जोड़ना है।
- आवेदन पूर्ण करने के बाद आपको आवेदन गोपालन विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करना है।
- आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाएगा।
Kamdhenu yojana फॉर्म download
कामधेनु डेयरी योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको गोपालन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें और होम पेज पर जाएं।
- यहां योजनाएं सेक्शन में कामधेनु डेयरी योजना को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर योजना से संबंधित सारी जानकारी लिखी होगी और महत्वपूर्ण लिंक दिए होंगे।
- यहां आपको application form लिंक पर दबाना है और आवेदन पत्र आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Also Read: NREGA Job card list Rajasthan | ग्राम पंचायत 2023-24
Kamdhenu dairy yojana के फायदे
- जो नागरिक पशुपालन का काम करते हैं इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत लोगों को सही दाम में अच्छी गुणवत्ता का दूध मिलेगा।
- कामधेनु डेयरी योजना लोन का अगर कोई लाभ लेना चाहता है तो उसको सिर्फ 10% ही लगाना होगा बाकी सारा पैसा राज्य की तरफ से जाएगा।
- इस योजना का लाभ सिर्फ पशुपालक या गोपालक ही नहीं बल्कि औरतें, उद्योगपति और शैक्षणिक बेरोजगार युवक भी ले सकते हैं।
- अगर कोई लाभार्थी इस लोन को सही समय में उतार सके तो उसको लोन पर छूट के साथ- साथ 30% सब्सिडी भी मिलती है।
- कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सिर्फ 15% खर्चों का बोझ उठाना होगा बाकी 85% लोन सरकार की तरफ से भरा जाएगा।
Kamdhenu yojana Helpline
Directorate of Gopalan
Nodal Officer (Website) : Dr. Devendra Juneja
Designation: Senior Veterinary Officer
Phone No.: 0141-2740613
Fax: 0141-2740613
Email: dir.dgs@rajasthan.gov.in
Also Read: Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
कामधेनु योजना की शुरुआत कब हुई
कामधेनु डेयरी योजना की शुरुआत 2013 में हुई।
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान pdf
कामधेनू dairy yojna pdf को डाउनलोड करने के लिए गोपालन राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर योजनाओं सेक्शन पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने सभी योजनाओं की सूची आ जाएगी इसमें कामधेनु डेयरी योजना लिंक पर जाएं।
जहां पर कामधेनु डेयरी योजना से संबंधित सारी जानकारी लिखी होगी और लिंक दिए होंगे।
उनमें से आवेदन पत्र डाउनलोड पर क्लिक करें और कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान Pdf आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
कामधेनु डेयरी योजना क्या है?
Kamdhenu dairy yojana एक govt scheme है जो भारतीय सरकार ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ाने के लिए और किसानों की आजीविका में वृद्धि लाने के लिए शुरू किया था।
ऐसी योजना के अंतर्गत है योग्य किसानों को वित्तीय सहायता और सपोर्ट प्रदान की जाती है ताकि वह dairy units लगा सके, जानवरों को खरीद सकें और infrastructure सेटअप कर सकें।
2 thoughts on “Kamdhenu dairy yojana Online apply”