Jharkhand Ration card online apply

Ration card status Jharkhand | Ration card download Jharkhand | Ration card apply Jharkhand | Ration card online check Jharkhand

राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। इसके जरिए आप सब्सिडी पर सरकार से राशन ले सकते हैं। यह कार्ड राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि identity के तौर पर भी काम आता है। कार्ड के जरिए बहुत से लोगों को अनाज मिल पाता है जो मार्केट रेट पर अनाज नहीं खरीद सकते।

झारखंड के राज्य ने ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें आप अपने घर पर बैठे हैं मोबाइल के जरिए राशन कार्ड का form भर सकते हैं। Form भरने के बाद आपको उसे प्रिंट करवाना होगा और BSO ऑफिस में जमा करना होगा जिसके पश्चात 10 से 15 दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड आपके पास आ जाएगा।

नीचे मैं आपको बताऊंगा कि राशन कार्ड का फॉर्म कैसे भरें, अप्लाई कैसे करें, उसका स्टेटस कैसे चेक करें।

अगर आप Ration card download Jharkhand से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Jharkhand ration card status check kaise kare.

Overview

Jharkhand राशन कार्ड online प्रक्रिया अब बहुत सरल हो गयी है। आप आसानी से राशन कार्ड के लिए apply कर सकते हैं।

TermsDetails
StateJharkhand
WebsiteAahar.jharkhand.gov.in
DepartmentDepartment of Food, Public Distribution & Consumer Affairs,
Online status checkhttps://jsfss.jharkhand.gov.in/
Ration card helpline1800 3456 598

Ration कार्ड के प्रकार

White card APL कार्ड (Above Poverty Line)- यह कार्ड उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से ज़्यादा कमाते हैं। इस कार्ड पर bpl वाली सुविधाएं नहीं मिलती और राशन पर कम सब्सिडी मिलती है। 

Red card PH card(Priority Household)– इस कार्ड से आपको राशन, चावल, तेल, सब कुछ सब्सिडी पर मिलता है। आप इसे अस्पताल और अन्य जगहों के बिल में भी जोड़ सकते हैं जिससे कुछ discount मिलता है। अगर आपका पक्का मकान 3 कमरों से ज़्यादा है तो इस राशन कार्ड को नहीं ले सकते।

Yellow card AAY(Antyodaya Anna Yojana)– इस कार्ड पर आपको सब राशन सब्सिडी पर मिलता है। इसपर महीने में 35kg राशन मिलता है। यह कार्ड उन परिवारों के लिए होता है जो समाज में सबसे गरीब होते हैं।

Green card ग्रीन कार्ड से कोई सरकारी लाभ, मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा सिर्फ राशन मिलेगा वह भी unit के हिसाब से। इस कार्ड में हर व्यक्ति को 5 किलो राशन मिलता है वहीं पीले कार्ड में सदस्य कितने भी हो, पर 35 किलो राशन ही मिलता है।

Also Read: UP Ration card online apply

आवेदन हेतु आवश्यकताएं

झारखंड में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए आपको यह चीजें चाहिए-

  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फ़ोटो
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बिजली बिल
  • परिवार के सदस्तों का आधार कार्ड

Online apply

ration card status jharkhand

Jharkhand ration card online apply करने के लिए आपको सबसे पहले aahar.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको menu में ऑनलाइन सेवा option दिखेगा, इसके नीचे ऑनलाइन आवेदन पर click करें।

  1. अब आप jsfss.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  2. यहां Register to apply for Ration Card पर click करें।
  3. आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें परिवार के मुखिया का विवरण करना है। अगर परिवार के मुखिया महिला है तो न्यूनतम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
  4. इस फॉर्म में अपना नाम, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, जिला, गांव, आदि चुनें। फिर अपना आधार कार्ड upload करें।
  5. इसके बाद register पर click करें। आपकी registration पूरी हो जाएगी और acknowledgement नम्बर मिलेगा। आपके आधार के last 8 digit का पासवर्ड बन जायेगा।
  6. इस acknowledgement नम्बर और password स नीचे login करें।

इस acknowledgement नम्बर और पासवर्ड को note करलें। इन्ही की मदद से आप अगली बार login कर पाएंगे और status check, correction जैसी चीजें कर पाएंगे। 

  1. Login के बाद आपको सारी details भरनी हैं जैसे माता/पिता का नाम, विकलांगता, रोजगार, घर का पता, lpg कनेक्शन, बैंक विवरण, बैंक नाम, IFSC कोड, आदि।
  2. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसपर बहुत से सवाल होंगे, उन सवाल पर सही- सही tick करके आगे बढ़ें। इन्हीं के बल पर आपको राशन कार्ड मिलेगा। 
  3. फिर आपको परिवार के सदस्यों की details भरनी है, फिर बैंक details भरें।
  4. अंत में ज़रूरी दस्तावेज upload करें, जैसे पासबुक की फ़ोटोकॉपी, आधार कार्ड, आदि।
  5. इसके बाद form submit करदें और acknowledgement रसीद को print करें।

ध्यान दें कि राशन कार्ड बनाने के बाद उसका प्रिंट लेना है और BSO ऑफिस/ MO office में जाकर जमा करना है तभी आपको 10 से 15 दिन के अंदर राशन कार्ड post के ज़रिए पहुंच जाएगा। 

Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update

इन दिनों में आप राशन कार्ड का status नीचे दिए गए तरीके से चेक कर सकते हैं।

Online check

राशन कार्ड झारखंड status online चेक करने के लिए jsfss.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर Check Application Status बटन पर click करें।

  • Apply करते समय जो acknowledgement नम्बर मिला था उसे यहां भरें और captcha भरें।
  • अगली screen पर अगर आपका राशन कार्ड का status देख सकते हैं।

Download Card

ration card download jharkhand

Jharkhand ration कार्ड ऑनलाइन download करने के लिए आपको aahar.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।

  1. यहां menu में आपको लाभुक के कद्द की जानकारी दिखेगा, उसपर click करें।
  2. उसके नीचे राशनकार्ड विवरण पर click करें।
  3. आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। 
  4. इसमें अपना district(जिला), ब्लॉक, गांव / डीलर का नाम चुन लें। गांव या डीलर में से एक ही चुन सकते हैं।
  5. इसके बाद अपना राशन कार्ड type चुनें जैसे PH, AAY, WHITE, GREEN, आदि।
  6. या यह सब चुनने की जगह सीधा अपना ration card नंबर लिखदें
  7. उसके बाद captcha भरें और submit करदें।
  8. अगले पेज पर आपको अपना राशन कार्ड दिखेगा जिसमें व्यक्तिगत विवरण और परिवार के सदस्यों का विवरण होगा।
  9. इस राशन कार्ड पर आपको print का option दिखेगा जिससे आप इस राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।

हालांकि इस राशन कार्ड को आप सरकारी कार्यों में इस्तेमाल नहीं कर सकते यह केवल आपकी जानकारी के लिए है।

पात्रता सूची कैसे देखें?

Jharkhand ration कार्ड की पात्रता सूची लेने के लिए कि इस महीने कौन- कौन लोग डीलर से राशन ले सकते हैं यह जानने के लिए aahar.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।

  • यहां menu में आपको लाभुक के कद्द की जानकारी दिखेगा, उसपर click करें।
  • उसके नीचे पात्रता सूची (मासिक) पर click करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जिला, ब्लाक, डीलर का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, और जिस महीने की सूची आप देखना चाहते हैं, वह चुनना है।
  • फिर captcha भरें और submit करदें।
  • अगले पेज पर आपको कार्डधारकों की सूची मिलेगी जो उस महीने डीलर से राशन ले सकते हैं। 

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale?

Helpline number

अगर आप राशन कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नम्बर: 18003456598

फिर आप राशन कार्ड से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो इन नंबर पर बात करें-

सोमवार से शनिवार (सुबह 10 – शाम 5)

  • 18002125512
  • 06517122723
  • 08969583111

Email: pgms@dfcajharkhand.in 
Address: Directorate of Food, Public Distribution & Consumer Affairs, 3rd Floor, JSFC Building, Kadru, Ranchi – 834002

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Ration card jharkhand list | aahar.jharkhand.gov.in new list

Jharkhand ration कार्ड की सूची जानने के लिए aahar.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
1. लाभुक के कद्द की जानकारी > पात्रता सूची (मासिक) पर click करें।
2. एक फॉर्म खुल जाएगा- जिला, ब्लाक, डीलर का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, और महीने का नाम भरें।
3. Submit करदें, अगले पेज पर आपको कार्डधारकों की सूची मिलेगी जो उस महीने डीलर से राशन ले सकते हैं।

Jharkhand ration card download

राशन कार्ड झारखंड download करने के लिए jsfss.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर Check Application Status बटन पर click करें। Apply करते समय जो acknowledgement नम्बर मिला था उसे यहां भरें और captcha भरें। अगली screen पर अगर आपका राशन कार्ड दिखेगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Ration card management system

ERCMS Jharkhand सरकार का ऑफिशल पोर्टल है जहां पर आप राशन कार्ड का अप्लाई कर सकते हैं, उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड राशन कार्ड खोजें | मैं झारखंड में अपना राशन कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं? राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

Aahar.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।
1 . लाभुक के कद्द की जानकारी > राशनकार्ड विवरण पर click करें।
2. एक फॉर्म खुलेगा उसमें अपना district(जिला), ब्लॉक, गांव, राशन कार्ड type चुनें।
3. फिर captcha भरें और submit करदें।
4. अगले पेज पर आपको बड़ी सूची दिखेगी जिसमें अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा? झारखंड में मुझे नया राशन कार्ड कैसे मिल सकता है?

Jharkhand New ration card online apply करने के लिए aahar.jharkhand.gov.in वेबसाइट में ऑनलाइन सेवा > ऑनलाइन आवेदन पर click करें।

1 . jsfss.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर Register for Ration Card पर click करें।
2. एक form खुलेगा जिसमें परिवार के मुखिया का विवरण करना है। 
3. फॉर्म में details भरें और आधार कार्ड upload करें।
4. Register पर दबाएं, acknowledgement नम्बर note करें। आपके आधार के last 8 digit पासवर्ड बन जायेगा।
5. इनसे login करें और अपनी details भरें जैसे माता/पिता का नाम, रोजगार, पता, बैंक विवरण, आदि, सदस्यों की details, बैंक details भरें।
6. अंत में ज़रूरी दस्तावेज upload करें और form submit करदें।

फ्री राशन कब तक मिलेगा झारखंड में?

राशन कार्ड बनाने के बाद उसका प्रिंट लेना है और BSO ऑफिस/ MO office में जाकर जमा करना है तभी आपको 10 से 15 दिन के अंदर राशन कार्ड post के ज़रिए पहुंच जाएगा।

2 thoughts on “Jharkhand Ration card online apply”

Leave a Comment