Mission Shakti Scooter yojana details | आवेदन कैसे करें?

(Mission shakti scooter yojana | Mission shakti scooter yojana apply online | Shakti scooter yojana eligibility | मिशन शक्ति स्कूटर योजना | मिशन शक्ति स्कूटर योजना ऑनलाइन आवेदन | शक्ति स्कूटर योजना पात्रता)

महिलाओं को सशक्त करना bjd सरकार का प्रमुख उद्देश्य रहा है। पांचवी बार मुख्यमंत्री की गद्दी प्राप्त करने के कुछ ही घंटों बाद नवीन पटनायक ने स्वयं सहायता समूहों के लिए 10 विभागों से ₹1000 करोड़ को आवंटित करने का प्रावधान किया। इसमें सेवाएं जैसे आंगनवाड़ी सेंटर के लिए uniform, बिजली मीटर, राशन कार्ड shops, mid day meal, मत्स्य पालन, आदि शामिल हैं। 

ऐसी ही एक योजना है शक्ति स्कूटर योजना जिसके अंतर्गत स्वयं।शयता समूह के सहायक सदस्यों को स्कूटर खरीदने के लिए 1 लाख के लोन पर 0 ब्याज की सुविधा प्रदान की जा रही है।  

शक्ति स्कूटर योजना के पात्र कौन है, इसके बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप मिशन शक्ति स्कूटर योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Scooter yojana में कैसे apply kare।

Mission Shakti scooter yojana 2023

Mission Shakti को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2001 में शुरू किया था जब वह पहली बार चुने गए थे। यह पहल Biju janata dal सरकार की प्राथमिकता रही है जिसमें अभी तक 70 लाख महिलाओं को जोड़ा जा चुका है और 6 लाख स्वयं सहायता समूह का निर्माण हो चुका है। इसी कारण यह महिलाएं BJD सरकार की निरंतर जीत की साझेदार रही हैं।  

2021 में ओडिशा सरकार ने मिशन शक्ति विभाग का निर्माण किया जिसके अंदर अब बहुत सारी योजनाएं जुड़ी हैं। ऐसी ही एक योजना है शक्ति स्कूटर योजना।

Mission Shakti scooter yojana kya hai? मिशन शक्ति स्कूटर योजना क्या है?

Mission Shakti scooter yojana ओडिशा सरकार की तरफ से एक नई पहल है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को स्कूटर खरीदने के लिए 1 लाख के ऋण पर 0 ब्याज की सुविधा मिलेगी। 

सरकार की तरफ से यह एक बेहतरीन योजना है जिससे पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर 75000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और 1,25,000 फेडरेशन leaders को लाभ मिलेगा। 

अगले 5 सालों के लिए ओडिशा सरकार ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए ₹528.55 करोड़ का प्रावधान किया है। ओडिशा के हर गांव में अब कम से कम 1 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह है जो आर्थिक, सामाजिक और मानसिक विकास को प्रेरित करते हैं। 

इस योजना की मदद से सहायता स्टाफ के सदस्यों को गतिशीलता में मदद मिलेगी। Scooter की मदद से सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाएंगे, क्षमता और उत्पादकता को बढ़ा पाएंगे। इससे उनका काम जल्दी होगा और जीवन का स्तर भी बढ़ेगा। यह योजना महिलाओं के लिए सहायक होगी जिससे राज्य में महिला सशक्तिकरण में वृद्धि होगी। 

MSSY 2023 details

TermsDetails
State Odisha
Website missionshakti.odisha.gov.in
DepartmentDepartment of Mission Shakti 
ObjectiveScooter के ऋण पर 0 ब्याज
Launched2023
Helpline0674 2974093

Shakti scooter yojana objective (मिशन शक्ति स्कूटर योजना का उद्देश्य) 

इस योजना का उद्देश्य है-

  • ऐसी योजना का प्रमुख उद्देश्य है महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता। स्कूटर के मदद से महिलाएं अपने काम स्वयं कर सकेंगे और राज्य के विकास में योगदान कर सकेंगी।
  • इस योजना का लक्ष्य है स्वयं सहायता समूह के सहायक सदस्य और leaders को सशक्त करना और उनका सहायता प्रदान करना जिससे वे सक्रिय रूप से महिला SHG को बढ़ावा देने में संलग्न हों ।
  • इस योजना के लिए वही पात्र हैं जिनका बैंक खाता बना हुआ है। यह योजना लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता खोलने के लिए प्रेरित करती है जिससे वह बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी ले सके।
  • इस योजना की मदद से महिलाएं को बेहतर और किफायती परिवहन का अवसर मिलता है और वे आजीविका अवसरों को खोज सकती हैं। वे सरलता से अपने कार्यालय, मार्केट, मीटिंग्स में जा सकती हैं।
  • इस योजना से महिलाओं को सुरक्षित परिवहन का मौका मिलता है। अपना स्कूटर होने से महिलाओं को देर रात भी काम करने के मौका मिलेगा और सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

> Berojgari Bhatta Status check Latest update
> BC Sakhi yojana online apply
> Biju Swasthya Kalyan Yojana free treatment Hospitals list

Shakti scooter yojana eligibility (स्कूटर शक्ति योजना पात्रता)

योजना की पात्रता की आवश्यकता है-

  • आवेदक मिशन शक्ति फेडरेशन का leader या स्वयं सहायता समूह समुदाय का सहायक होना चाहिए। 
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक ओडिशा का निवासी होना चाहिए।

Documents required (शक्ति स्कूटर योजना आवश्यक दस्तावेज) 

इस योजना के लिए आवश्यकता होगी जैसे-

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. पहचान प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाता details (खाता नंबर, ifsc कोड)
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल address 
  7. Passport size फोटो 
Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Mission Shakti scooter yojana apply (मिशन शक्ति स्कूटर योजना आवेदन) 

mission shakti scooter yojana

Mission Shakti scooter yojana mein आवेदन करने के लिए –

  1. नजदीकी मिशन शक्ति कार्यालय में जाएं।
  2. वहां आवेदन पत्र भरें।
  3. साथ में जरूरी दस्तावेज जोड़ें जैसे बैंक खाता details, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आदि।
  4. फिर फॉर्म को submit कर दें।

इस योजना का आवेदन करने के पिए online form अभी शुरू नहीं हुआ है। ना हो इस योजना के आवेदन के लिए आखरी तिथि निकली है। 

अधिक जानकारी के लिए आप मिशन शक्ति विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

> PM Awas Yojana Latest List 2023 | Check status and beneficiary list
> PM kisan yojana list | 14th Installment beneficiary list check 2023
> Ayushman card kaise banaye| online apply | status check | KYC करने की प्रक्रिया

मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लाभ (Shakti scooter yojana benefits) 

इस योजना ने कई लाभ हैं जैसे-

  • यह योजना स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं/सदस्यों को स्कूटर खरीदने पर रियायत प्रदान करती है जिससे वे आसानी से दूर तक यात्रा कर सकें और अधिक महिलाओं तक सुविधाएं पहुंचा सकें।
  • इस योजना की मदद से राज्य के कई परिवारों और नागरिकों के सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।
  • SHG से जुड़े शायक सदस्यों के जीवन का स्तर बढ़ेगा। उनके लिए सुविधा बन जायेगी।
  • इस योजना की मदद से राज्य के विकास में योगदान मिलेगा।
  • इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा। 

मिशन शक्ति स्कूटर योजना 2023 News

Important links

Official website
Login
Contact Us page
FAQs

Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Helpline number

Address: Department of Mission Shakti,
Lok Seva Bhawan, Sachivalaya Marg,
Bhubaneswar, 751001 

Mission Shakti Bhawan, Gandamunda,
Po-Baramunda, Bhubaneswar,
Odisha Pin-751030

Helpline Phone number: 0674 2974093
Email: missionshakti.od@gov.in 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Mission Shakti scooter yojana apply online

मिशन शक्ति स्कूटर योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को नजदीकी मिशन शक्ति विभाग में जाना है और mission Shakti scooter yojana का आवेदन पत्र भरना है। इस योजना के लिए अभी online application शूर नहीं हुए हैं।

Mission Shakti scooter yojana registration

मिशन शक्ति स्कूटर योजना में registration करने के लिए आवेदक को नजदीकी मिशन शक्ति विभाग में जाना है और mission Shakti scooter yojana का आवेदन पत्र भरना है। इसमें अपनी details को भरना है और जरूरी दस्तावेजों को जोड़ना है।

Leave a Comment