बिहार सब्जी विकास योजना 2024 | सब्जियां लगाने पर किसानों को मिलेगा 75% का अनुदान

बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से पर सब्जियों पर सब्सिडी देने की योजनाएं चल रही है। उनमें से बिहार सरकार द्वारा एक योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम है बिहार सब्जी विकास योजना। इस योजना के तहत आपको अपने खेत में सब्जियां लगाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत 2023-24 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। नीचे दिए गए आर्टिकल में हमने सभी जानकारी पूरी तरीके से बताई हुई है तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ते हैं और इस योजना के बारे मेंसभी जानकारी लेते हैं।  

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

बिहार सब्जी विकास योजना overview

योजना का नाम बिहार सब्जी विकास योजना
वर्ष2024
कब शुरू हुई 10 अक्टूबर 2023 
राज्यबिहार 
उद्देश्यसब्जियां लगाने पर किसानों को मिलेगा 75% का अनुदान।
लाभार्थी बिहार के किसान भाई   
आवेदनकी प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

बिहार सब्जी विकास योजना क्या है?  

बिहार सब्जी विकास योजना बिहार सरकार द्वारा जारी की गई है। बिहार सब्जी विकास योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2023 को की गई है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको अपने खेत में कुछ सब्जियों लगाने के लिए सरकार द्वारा 75%का अनुदान दिया जाएगा जैसे की ब्रोकली,बीज रहित बैंगन,कलर कैप्सिकम और भी बहुत सी सब्जियां लगाने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ बहुत सारे जिलों को दिया जाएगा जैसे की पटना,मगध और तो और तिरहुत प्रखंड के अंदर जितने भी जिले हैं उनके सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।   

बिहार सब्जी विकास योजना उद्देश्य 

बिहार सब्जी विकास योजना बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा शुरूकी गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो किसान सब्जियां लगते हैं उन सभी किसानों को सब्जियां लगाने पर 75% का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा ताकि   किसान की वार्षिक आय में बढ़ोतरी हो। जैसा कि हम सब जानते हैं किसानों की वार्षिक आई बहुत कम होती है और कई बार उनके फैसले भी खराब हो जाती हैं इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा 75% की सब्सिडी किसान भाइयों को दी जा रही है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आए।  

बिहार सब्जी विकास योजना के लाभ 

  • बिहार सब्जी विकास योजना का लाभ बिहार के सभी मूल निवासी ले सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको देगी सब्जियां लगाने पर 75% का अनुदान।
  • सरकार द्वारा दिए गए अनुदान की मदद से आपको सब्जियां लगाने में कम खर्चा होगा।
  • इस अनुदान राशि के माध्यम से आपकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी होगी क्योंकि सब्जियां लगाने के लिए 75% का अनुदान तो सरकार द्वारा दिया जा रहा है।  

बिहार सब्जी विकास योजना पात्रता 

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपका बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ किसान भाइयों को दिया जाएगा जो लोग सब्जियों की खेती करते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत बस कुछ जिलों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो के निर्धारित रूप से सरकार द्वारा बताएगए हैं।   

जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आई प्रमाण पत्र 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जमीन का विवरण 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार सब्जी विकास योजना आवेदन की प्रक्रिया 

बिहार सब्जी विकास योजना

अगर आप बिहार सब्जी विकास योजना केअंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट खोल कर आ जाएगी वहां पर आपको एक विकल्पदिखाई देगा “सब्जी विकास योजना” वहां पर जाकरआपको “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वहां पर अपनी “किसान पंजीकरण DBT संख्या” भरनी है उसके बाद “विवरण प्राप्त” करें विकल्पपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा वहां पर आपको अपनी सभी पूछी गई जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं उसके बाद “Submit” विकल्प पर क्लिक करना है।         

 इस तरीके से सारे स्टेप्स सही तरीके से फॉलो करने केबाद आप इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

Bihar Sabji Vikas Yojana Kya Hai?

इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको अपने खेत में कुछ सब्जियों लगाने के लिए सरकार द्वारा 75% का अनुदान दिया जाएगा जैसे की ब्रोकली,बीज रहित बैंगन,कलर कैप्सिकम और भी बहुत सी सब्जियां लगाने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

बिहार सब्जी विकास योजना कब शुरू हुई है?

बिहार सब्जी विकास योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2023 को हुई है।

बिहार सब्जी विकास योजना कौन सी सब्जियों मेंअनुदान दिया जाएगा?

ब्रोकली,बीज रहित बैंगन,कलर कैप्सिकम और भी बहुत सी सब्जियां लगाने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

1 thought on “बिहार सब्जी विकास योजना 2024 | सब्जियां लगाने पर किसानों को मिलेगा 75% का अनुदान”

Leave a Comment