सुख आश्रय योजना  | Sukh Aashray yojana   

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार एक से एक नहीं योजना शुरू कर रही है ताकि हमारे देश का विकास हो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम है Sukh Aashray yojana। इस योजना को हिमाचल सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों की जीवन शैली और शिक्षा में बदलाव लाया जाएगा ताकि वह भी बाकी बच्चों की तरह अपनी जीवनी को सुधार सके और पढ़ाई लिखाई कर कर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकें।    

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।       

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

सुख आश्रय योजना  | Sukh Aashray yojana  Overview

योजना का नाम Sukh Aashray yojana  
वर्ष 2024
सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार 
उद्देश्य अनाथ बच्चों की पूरी तरह से सेव करना और जो बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से तंग है उनकी पूरी देख भाल कराना
लाभार्थी हिमाचल में रहने वाले अनाथ और निराश्रित महिलाओं को मिलेगा लाभ
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

सुख आश्रय योजना क्या है? | Sukh Aashray yojana  kya hai? 

सुख आश्रय योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत अनाथ बच्चों की जीवन शैली और शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि वह भी बाकी युवाओं की तरह अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सके और अपने आप को  रोजगार के काबिल बना सके। इस योजना के तहत 6000 गरीब और अनाथ बच्चों को “Children of the state” का नाम दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य के अंदर जितने भी अनाथ और गरीब बच्चे हैं जो अपनी जिंदगी की आर्थिक परेशानी से तंग है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की सरकार इन बच्चों के लिए एक अभिभावक की तरह काम करेगी ताकि वह समाज के बाकी बच्चों की तरह रह सके। 

जो भी बच्चे चाइल्ड केयर या फिर केयर इंस्टीट्यूशंस में रहते हैं उन्हें कपड़े पहनने के लिए पैसे दिए जाएंगे और अगर कोई त्योहार आजाता है तो उन्हें त्योहार मनाने के लिए भी सरकार द्वारा उन्हें पैसे दिए जाएंगे। इन बच्चों को सरकार द्वारा रहने के लिए छत, खाना, कपड़े उनकी 27 साल की उम्र तक दिए जाएंगे इसी के साथ उन्हें उच्च स्तर की पढ़ाई कराई जाएगी ताकि आने वाले समय में वह अपने पैर पर खड़े हो सके और खुद के लिए रोजगार ले सकें। 

Sukh Aashray yojana

Sukh aashray yojana के तहत मिलने वाली राशि 

आयु वर्गसुधारित योजनावित्तीय सहायता
0-14 वर्षआवर्ती खाता खोला जाएगा₹1000/महीना (बैंक खाते में ट्रांसफर)
14-18 वर्षएकल महिलाओं और अनाथ बच्चों को₹2500/महीना
18+ वर्षकोचिंग के समय आवास के लिए₹4000/प्रतिमाह
18+ वर्षघर नहीं है₹3,00,000 (घर बनाने के लिए)

यह तालिका माचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना 2023 के तहत विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों और निराश्रित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता को स्पष्टत:रूप से दिखाता है।

देख भाल संस्थान 

18 से लेकर 27 वर्ष के बच्चों को सरकार द्वारा पूरी देखभाल दी जाएगी। बच्चों को रहने के लिए छत,खाना,कपड़े और उच्च शिक्षा भी प्रदान कराई जाएगी ताकि वह अपने लिए रोजगार शुरू कर सके।

उच्च शिक्षा/व्यवसाय/कौशल विकास  

18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक सरकार बच्चों के स्कूल , ट्यूशन का सभी खर्च सरकार द्वारा कराया जाएगा। इन बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिमा ₹4000 की राशि दी जाएगी ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई से संबंधित बाकी खर्चे पूरे कर सकें।

व्यवसाय     

18 वर्ष पूरे होने के बाद जिन बच्चों को अपना खुद का व्यवसाय खोलना है सरकार उन बच्चों को ₹2 लाख तक की राशि प्रदान करेगी ताकि वह बच्चे खुद का व्यवसाय खोल के पैसे कम सके और समाज के ऊपर निर्भर ना रहे।   

राज्य के बाहर वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण  

इसके अंतर्गत हर वर्ष बच्चे के एक्सपोजर विजिट के लिए 15 दिन रखे गए हैं जिसके अंतर्गत बच्चों का कौशल विकास कराया जाएगा उन्हें 3 स्टार होटल में रुकाया जाएगा। हर महीने हर महीने इन बच्चों की पिकनिक का प्रावधान भी रखा गया है। 

घर और जमीन

 जिस बच्चे के नाम कोई भूमि नहीं है सरकार द्वारा उसे बच्चे को 3 बिस्वा जमीन प्रदान कराई जाएगी और इसी के साथ अनाथ बच्चों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए ₹3 लाख  की राशि दी जाएगी। 

सुख आश्रय योजना उद्देश्य | Sukh Aashray yojana objectives 

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अनाथ बच्चों की पूरी तरह से सेव करना और जो बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से तंग है उनकी पूरी देखभाल कराई जाए और तो और जो बच्चे अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं उन्हें नए-नए अवसर प्रदान कराए जाएं और कौशल विकास  कराकर उनका रोजगार प्रदान कराया जाए। योजना को इस तरीके से बनाया गया है जिसकी मदद से अनाथ और गरीब बच्चों की पूरी देखभाल कराई जाए और उनको समझ में बाकी लोगों की तरह जीवनी दी जाए। ताकि समाज के लोग उनको अलग नजर से ना देखे उन्हें अपनी तरह समझे।  

सुख आश्रय योजना विशेषताएं | Sukh Aashray yojana Benefits 

  • यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार के गरीब और अनाथ बच्चों को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अभी तक 4.68 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं जिसकी मदद से हिमाचल प्रदेश राज्य के 2466 बच्चों को लाभ दिया गया है।
  • इस योजना के तहत 11वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप प्रदान कराए जाएंगे।  
  • 6000 अनाथ और गरीब बच्चों को “Children of the state” का नाम दिया जाएगा।
  • कपड़े और त्योहार मनाने के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाएंगे ताकि यह बच्चे समाज के बाकी बच्चों के साथ जुड़ सकें।
  • बच्चों को रहने के लिए छत,खाना और उनकी शिक्षा यह सारी चीज सरकार द्वारा अच्छी जाएगी।
  • अगर कल को बच्चों को खुद के लिए कोई भी आवश्यकता है खोलना है उसके लिए भी सरकार आर्थिक रूप से मदद करेगी।    
  • जिन बच्चों के नाम पर कोई भी जमीन नहीं है उन बच्चों को सरकार तीन बिस्वा जमीन देगी। और जो अनाथ बच्चे हैं सरकार उन्हें घर बना कर देगी।

सुख आश्रय योजना के लिए पात्रता | Sukh Aashray yojana eligibility 

  • इस योजना के अंदर सिर्फ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से निराश्रित  महिलाएं और सीनियर सिटीजन के लोग ही ले सकते हैं।
  • योजना का लाभ अनाथ बच्चों को दिया जाएगा। 

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • उत्तरण शिक्षा की मार्कशीट 
  • आई प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • कोचिंग का लाभ उठाने के लिए छात्रावास कीरसीद  
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • भूमि न होने का शपत पत्र
  • निराश्रित महिला होने का शपत पत्र  
  • बैंक कहते का विवरण 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदन की प्रक्रिया  | How to apply 

इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े। 

यह योजना हिमाचल प्रदेश सर्कार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंदर सिर्फ अनाथ बच्चे और निराश्रित महिलाये करेगी। इस योजना के लिए अंदर आवेदन करने के लिए आपकी एक लिस्ट बनाई जाएगी जिसको देख कर सरकार आपको इस योजना का लाभ देगी। इस योजना के लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुए है। जैसे ही इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो जायँगे तब हम इस योजना के अवदान के बारे में हमारी वेबसाइट के अंदर अपडेट कर देंगे। इसलिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे नए अपडेट के लिए।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment