Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 – वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा समय-समय पर देश के वृद्ध नागरिको के उज्जवल भविष्य के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करी जाती हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के वृद्ध नागरिको को लाभ पहुंचने के लिए Rashtriya Vayoshri Yojana की शुरुआत करी गयी है। 

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है देश में रह रहे वृद्ध नागरिकों कल्याण के लिए इस योजना के माध्यम से सरकार उन वृद्धि नागरिकों की मदद करी जाती है जो उम्र से संबंधित अक्षमताओं या दुर्बलताओं से पीड़ित होते हैं। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार बिना किसी निशुल्क के इन वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करती है। 

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।

Overview

योजना का नाम राष्ट्रीय वयोश्री योजना
वर्ष 2024
सरकार केंद्र सरकार
उद्देश्य इस योजना के माध्यम से देश में रहने वाले आर्थिक रूप से वृद्धि नागरिक जो शारीरिक दुर्बलताओं से परेशान है उन्हें जीवन सहायक उपकरण प्रदान करना है। 
लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी होंगे। 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशल वेबसाइट Click Here >>

Rashtriya Vayoshri Yojana Kya Hai?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से देश के अंदर रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वृद्ध नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिनको उम्र से संबंधित अक्षमताओं या दुर्बलताओं से पीड़ित रहते हैं। उनके जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार निशुल्क जीवन सहायक उपकरण प्रदान करेगी। जिससे उन्हें अपने दिनचर्या में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। 

इस योजना को ALIMCO (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India)  द्वारा लागु किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत सभी उपकरण का निर्माण ALIMCO द्वारा किया जाएगा और अगर इन उपकरणों में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ALIMCO एक वर्ष के लिए उनकी देखरेख या रखरखाव मुफ्त में करती है। 

इस योजना के अंतर्गत अगर किसी वरिष्ठ नागरिक को एक से अधिक शारीरिक दुर्बलता है तो उन्हें प्रत्येक विकलांगता के लिए सहायक उपकरण मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे। 

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है इस योजना का लाभ महिलाओं को देने के लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक जिले में इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों में से 30% महिलाएं को लाभ प्रदान किया जाना चाहिए। 

Objectives 

इस योजना को केंद्र सरकार ने देश में रह रहे वरिष्ठ नागरिको जो शारीरिक दुर्बलताओं से परेशान है उनको अपना जीवन व्यतीत करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हें दिनचर्या के छोटे-मोटे काम करने में बहुत मुश्किलें आती हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। 

सरकार के द्वारा कराए गए 2011 की जनसंख्या की गिनती में पता चला कि देश में 10.38 करोड़ वृद्धि नागरिक है उसमें से 70% ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और इनमे से 5.2% वरिष्ठ नागरिक शारीरिक विकलांगता से पीड़ित है। 

यह संख्या 2026 तक बढ़कर 173 मिलियन हो जाएगी जिसके अंदर 5 से 6% वरिष्ठ नागरिक शारीरिक दुर्बलताओं से पीड़ित होंगे। इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करेगी उनकी शारीरिक दुर्बलताओं के आधार पर जिसकी मदद से देश के वृद्ध नागरिकों को अपना जीवनव्यतीत करने में प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।  

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले उपकरण 

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले उपकरणों की सूची नीचे प्रदान की गई है:-

  • Spectacles – चश्मा
  • Wheelchair – व्हीलचेयर
  • Artificial Dentures – कृत्रिम दांत
  • Walking sticks – चलने की छड़ी
  • Tripods/Quad Pods – ट्राइपॉड/क्वाडपॉड
  • Hearing Aids – सुनने की सहायक उपकरण
  • Elbow crutches – कोहनी की सहारा छड़ी
  • Walkers/Crutches – चलने की छड़ियाँ / क्रचिज़

इस योजना के अंतर्गत कवर किए गए जिले

इस योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विरुद्ध नागरिकों को जो किसी न किसी शारीरिक विकलांगता से पीड़ित है उन्हें सहायक जीवन उपकरण प्रदान किए जाएंगे ताकि उनके जीवन को आसान बनाए जा सके। 

  • इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए 325 जिलों को चुना गया है जिसके अंदर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करने के लिए 135 जिलों में मूल्यांकन शिविर लगाई जा चुके हैं। 
  • जिसमें से 77 वितरण शिविर को आयोजित किया जा चूका है। 
  • इन वितरण शिविरों से 70,939 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है जो गरीबी रेखा BPL) श्रेणी में से आते हैं। 

Benefits

  • इस योजना की मदद से देश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • देश के अंदर रह रहे आर्थिक रूप से वरिष्ठ नागरिक जो शारीरिक विकलांगता से पीड़ित है उन्हें लाभ दिया जाएगा। 
  • इस योजना के माध्यम से देश के विरुद्ध नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। 
  • इस योजना के अंतर्गत हर जिले में सुनिश्चित किया जाएगा इस योजना का लाभ 30% महिलाओं को दिया जाए। 
  • इस योजना की मदद से वृद्ध नागरिकों को अपना जीवन व्यतीत करने में होने वाली मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
  • इस योजना को ALIMCO दोबारा संचालित किया जाएगा और मुफ्त में उपकरण प्रदान किए जाएंगे। 
  • किसी उपकरण में अगर कोई भी समस्या आती है तो ALIMCO द्वारा 1 साल के लिए मुफ्त में उन्हें ठीक किया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले उपकरणों को लाभार्थी को Camp के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। 
Rashtriya Vayoshri Yojana

Eligibility 

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ भारत के नागरिकों को दिया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गतलाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वृद्ध नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • इस योजना के अंतर्गत  बीपीएल श्रेणी से आने वाले वृद्ध नागरिक पात्र होंगे। 

जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड – Ration Card
  • आधार कार्ड – Aadhaar Card
  • मोबाइल नंबर – Mobile Number
  • पहचान पत्र – Identification Document
  • पासपोर्ट साइज फोटो – Passport Size Photo
  • वृत्ति पेंशन प्राप्त कर रहे स्थिति में संबंधित दस्तावेज – Documents related to eligibility for retirement pension
  • शाररिक अक्षमता की स्थिति में मेडिकल रिपोर्ट – Certificate of physical disability medical report

आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Vayoshri Registration का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, राज्य, शहर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, उम्र आदि भरनी होगी।
  • जब आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें उसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके कैप्चा कोड को भरना होगा। 
  • इसके बाद आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस Rashtriya Vayoshri Yojana के अंतर्गत आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

स्टेटस चेक कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन के स्टेटस को चेक करने के लिएआपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Track & View का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसके अंदर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना होगा और Search Button पर क्लिक करना होगा। 
  • यह सब करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी। 

Helpline number 

इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्या कासामना कर रहे हैं या फिर किसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो बताए गए हेल्पलाइन नंबर परआप संपर्क कर सकते हैं। 

  • Helpline Number – 1800-180-5129
  • Web: http://www.alimco.in
  • E-mail: alimco@alimco.in
  • Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India
  • G.T. Road, Kanpur – 209217                                                          
  • Ph.: 91-512-2770873, 2770687, 2770817
  • Fax: 91-512-2770617, 2770051, 2770123
  • Toll-Free No. 1800-180-5129

इस योजना की राज्यवार और वर्षवार लाभार्थियों की संख्या

सीरियल नंबरराज्य/केंद्र शासित प्रदेश2017-18 की संख्या2018-19 की संख्या
1आंध्र प्रदेश27202682
2अरुणाचल प्रदेश384
3बिहार1665261
4छत्तीसगढ़31
5दिल्ली14801384
6गोवा2407
7गुजरात2760
8हरियाणा1611563
9हिमाचल प्रदेश76118
10झारखंड2196
11कर्नाटक1316
12केरला687275
13लक्ष्यदीप528
14मध्य प्रदेश398010959
15महाराष्ट्र31263217
16मेघालय18225469
17पुडुचेरी1529
18पंजाब804
19राजस्थान4210
20सिक्किम1814
21तमिल नाडु1152
22तेलंगाना1473
23त्रिपुरा795
24उत्तर प्रदेश40802807
25उत्तराखंड11001537
कुल लाभार्थियों की संख्या3406936870

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment