10वी पास युवा होंगे लभरती | Rail kaushal vikas yojana

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार एक से एक नहीं योजना शुरू कर रही है ताकि हमारे देश का विकास हो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Pradhanmantri Rail kaushal vikas yojana के अंतर्गत Rail kaushal vikas yojana शुरू की गई है जिसके अंदर आपका निशुल्क  कौशल विकास होगा और आप रेलवे के अंदर आवेदन कर पाएंगे। फरवरी बैच के आवेदन फार्म 7 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं और उनकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2024 है। Rail kaushal vikas yojana के तहत फरवरी बच के फॉर्म शुरू हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको निशुल्क में स्किल ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि आप रेलवे के अंदर निकाली गई ट्रेड में अपना आवेदन कर पाए।

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।       

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

रेल कौशल विकास योजना | Rail kaushal vikas yojana Overview

योजना का नाम Rail kaushal vikas yojana
वर्ष 2024 
सरकार केंद्र सरकार 
उद्देश्य रेलवे के लिए निशुल्क में कौशल विकास प्रदान करना 
लाभार्थी 10वीं पास युवा लाभार्थी होंगे। 
क्वालिफिकेशन 10th पास
आवेदन की शुरुआत 7 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2024
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

रेल कौशल विकास योजना  क्या है? | Rail kaushal vikas yojana kya hai? 

Rail kaushal vikas yojana प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आता है। इस योजना के तहत आपको निशुल्क में स्किल ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि आप आगे चलकर रेलवे के अंदर किसी भी ट्रेड के अंदर आवेदन कर पाए। इस योजना के अंतर्गत दसवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

अभी फरवरी बच के आवेदन फार्म Rail kaushal vikas yojana के लिए खुल चुके हैं द10वीं पास यू वॉइस योजना के अंदर आवेदन करने के पात्र होंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार आपका रेल कौशल विकास कराएगी ताकि आपको रेलवे के अंदर किसी ट्रेड में रोजगार मिल जाए। योजना के अंतर्गत आपको बहुत सी ट्रेड मेंट्रेनिंग दी जाएगी जैसे की  AC mechanic, carpenter, CNSS ( communication network and surveillance electrical and electronics), mechanist,refrigeration & AC  , technician, Mechatronics,  track laying,  welding ,  bar bending & basic of IT,S&T इन सभी चीजों का निशुल्क में कौशल विकास कराया जाएगा ताकि आप आगे चलकर रेलवे में किसी भी ट्रेड में अप्लाई कर सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें।     

Rail kaushal vikas yojana

रेल कौशल विकास योजना उद्देश्य | Rail kaushal vikas yojana objectives 

Rail kaushal vikas yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के कौशल विकास को बढ़ावा देना और बेरोजगार नागरिक को रोजगार प्रदान करना। इस योजना के तहत सरकार आपको निशुल्क में रेलवे कौशल विकास प्रदान करेगी ताकि आगे जाकर आपको रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो। 

इस योजना के लिए फरवरी बैच के आवेदन फार्म 7 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं और उनकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2024 है। इसके अंतर्गत आपको तीन हफ्ते की निशुल्क रेलवे ट्रेन इंक्वायरी जाएगी जिसके अंदर आपको अलग-अलग ट्रेड के लिए ट्रेन कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आपको हर ट्रेड के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि आगे चलकर रोजगार लेने के लिए आप किसी भी ट्रेड में जाकर रोजगार ले सकते हैं। इस योजना के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार निशुल्क में कौशल विकास देगी ताकि आप आगे चलकर रेलवे की किसी भी भर्ती में जाए तो आपको प्राथमिकता मिले।  

ट्रेड का प्रशिक्षण 

  • AC mechanic
  • Carpenter
  • CNSS ( communication network and surveillance electrical and electronics),
  • Mechanist,
  • refrigeration & AC 
  • technician 
  • Mechatronics
  • track laying 
  • welding 
  • bar bending
  • basic of IT,
  • S&T

Rail kaushal vikas yojana के मुख्य तत्व

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको मुफ्त में रेलवे कौशल विकास कराएगी।
  • सरकार द्वारा आपको मुफ्त में कौशल विकास दिया जाएगा लेकिन आपको खाने और रहने का बंदोबस्त अपने आप करना होगा उसकी जिम्मेदारी सरकार नहीं लगी।   
  • ट्रेनिंग के दौरान सरकार आपको पैसे नहीं देगी और आपको यातायात का खर्चा भी सरकार द्वारा नहीं दिया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत आपकी 3 हफ्ते की निशुल्क ट्रेनिंग कराई जाएगी
  • Rail kaushal vikas yojana की ट्रेनिंग सुबह के वक्त कराई जाएगी।
  • इस योजना के लिए फॉर्म 7 जनवरी 2024 शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम डेट 20 जनवरी 2024 है।  
  • आपकी 10वीं कक्षा की मार्कशीट के हिसाब से आपका नाम लिस्ट में डाला जाएगा जो कि आपको ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से दिया जाएगा।
  • जितने भी कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट हो जाएंगे उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के अंदर रिपोर्ट करना होगा। 
  • शॉर्टलिस्ट होने के बाद आपको एक ₹10 का एफिडेविट बनाना हैजिसमें आपको लिखना है “Discipline safety guidance as issued by Institute and will not make any claim on employment etc”
  • शॉर्टलिस्ट होने के बाद आपको MBBS और डॉक्टर अपने लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट बनाना है जिसमें लिखा हो आपकी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ पूरी तरीके से ठीक है।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको किसी भी तरीके का स्टाइपेंड देखने को नहीं मिलेगा यहां सिर्फ आपको निशुल्क में रेलवे कौशल विकास कराया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता | Rail kaushal vikas yojana eligibility 

  • इस योजना के अंदर भारत का किसी भी राज्य का निवासी आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • 18-35 वर्ष की उम्र के युवा ही इस योजना के लिए पत्र होंगे।    
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।    

जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड,पैनकार्ड , वोटर आईडी कार्ड)  
  • फोटो और हस्ताक्षर 
  • 10वीं की मार्कशीट 
  • एफिडेविट (Non judicial stamp)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट  

Rail kaushal vikas yojana रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

Rail kaushal vikas yojana

Rail kaushal vikas yojana के अंदर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है।  
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको “Signup” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक वेरीफिकेशन  लिंक आया होगा उस पर आपको क्लिक करना है। अब आपका वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा।

इस तरीके से आप सारे स्टेप सही तरीके से फॉलो करने के बाद पोर्टल के अंदर रजिस्टर कर लेंगे।

Rail kaushal vikas yojana आवेदन की प्रक्रिया

Rail kaushal vikas yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
Rail kaushal vikas yojana
  • अब आप Rail kaushal vikas yojana के पोर्टल में आ चुके हैं इनके पोर्टल में आने के बाद आपके लॉगिन कर लेना है।
  • पोर्टल में लोगिन करने के बाद आपको “Complete your profile” विकल्प पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर लेनी है।प्रोफाइल  कंप्लीट करने के समय आपसे कुछ चीज पूछी जाएगी जैसे की
    • Personal details
    • Education
    • Address
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको “Update” विकल्प पर क्लिक करना है।
Rail kaushal vikas yojana
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा आपसे वहां पर तीन चीज पूछी जाएगी
    • Notification number
    • State
    • Institute name
      यह सारी जानकारी भरने के बाद “Search” विकल्प पर क्लिक करें।
Rail kaushal vikas yojana
  • अब आपके सामने “Training schedules” आ जाएंगे आपके वहां पर “Apply” के विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद “Submit” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपका इस योजना के अंदर आवेदन हो चुका है।  

इस तरीके से आप सारे स्टेप सही तरीके से फॉलो करने के बाद पोर्टल के अंदर आवेदन कर लेंगे।

Rail kaushal vikas yojana status check

Rail kaushal vikas yojana के अंदर status check करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आप Rail kaushal vikas yojana के पोर्टल में आ चुके हैं इनके पोर्टल में आने के बाद आपके लॉगिन कर लेना है।
Rail kaushal vikas yojana
  • लॉगिन करने के बाद आप अपने पोर्टल के अंदर आ जाएंगे वहां पर आपको “Application” विकल्प पर जाना है उसके बाद “Application status” पर क्लिक करें।
Rail kaushal vikas yojana
  • अब आपके सामने “Application status” की पूरी जानकारी आ जाएगी।  

इस तरीके से आप सारे स्टेप सही तरीके से फॉलो करने के बाद पोर्टल के अंदर application status check कर लेंगे।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

रेल कौशल विकास योजना  क्या है?

इस योजना के तहत आपको निशुल्क में स्किल ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि आप आगे चलकर रेलवे के अंदर किसी भी ट्रेड के अंदर आवेदन कर पाए। इस योजना के अंतर्गत दसवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी ट्रेड में प्रशिक्षण मिलेगा ?

AC mechanic
Carpenter
CNSS ( communication network and surveillance electrical and electronics),
Mechanist,
refrigeration & AC 
technician 
Mechatronics
track laying 
welding 
bar bending
basic of IT,
S&T

Rail kaushal vikas yojana के आवेदन कबसे शुरू है ?

इस योजना के लिए फरवरी बैच के आवेदन फार्म 7 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं और उनकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2024 है।