Pashu shed yojana 2023 | Latest update

आज हम लोग  मनरेगा के द्वारा शुरू की Pashu shed yojana के बारे में पड़ेंगे।  पशु पालन करना किसानों का मुख्य रूप से पैसा कमाने का जरिया है किंतु  उनकी आर्थिक स्थिति सही  ना होने की वजह से   वह   अपने पशुओं की देखभाल ठीक से नहीं कर पाते।  इसी  चीज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने Pashu shed yojana  की शुरुआत की है।

 इस योजना के तहत  पशु पालन करने वाले लोगों को उनकी निजी भूमि पर पशु शेड लगाने के लिए आर्थिक रूप से सहायता की जाएगी।  सरकार द्वारा ₹160000 की सब्सिडी दी जाएगी। इस आर्टिकल के अंदर हम पढ़ेंगे की पशु शेड योजना के अंदर आवेदन कैसे करें इस योजना के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज और भी बहुत सी जानकारी आपको मिलेगी तो चली आर्टिकल शुरू करते हैं। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Pashu shed yojana overview

योजना का नामPashu shed yojana
सरकार केंद्र सरकार
वर्ष 2023
उद्देश्यपशु पालन करने वाले लोगों के लिए शेड का निर्माण करना। 
लाभार्थीपशु पालन करने वाले लोग। 
दी जाने वाली राशि₹160000
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट Click here>>

Pashu shed yojana क्या है?

Pashu shed yojana यह योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत आपको अपने पशुओं के लिए  शेड लगाने के लिए सरकार द्वारा ₹160000 की राशि दी जाती है। Pashu shed yojana के माध्यम से सरकार किसानों की निजी भूमि पर शेड लगवाने में सहायता करेगी ताकि उनके पशु बिना किसी तकलीफ के शेड के नीचे रह सके। 

Pashu shed yojana  केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है अब तक यह योजना 4 राज्यों में शुरू हो चुकी है  पंजाब, मध्य, बिहार और उत्तर प्रदेश। MNREGA द्वारा  आप  शेड , हवादार छत , यूरिनल टैंक  इसके अलावा और भी पशुओं से संबंधित सुविधाओं को आप लगवा सकते हैं। 

इस योजना के अंतर्गत शैडो लगाने के लिए सरकार द्वारा जो सहायता दी जाएगी वह MNREGA   की देखरेख में कराई जाएगी। इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान भाई उठा सकते हैं जिनके पास यह पशुओं  हो  गाय,  भैंस , बकरी  और मुर्गी आदि पशुओं सकते हैं। अगर आपके पास यह पशु है तो आप इनके लिए शेड  का निर्माण करा सकते हैं।

Pashu shed yojana उद्देश्य 

Pashu shed yojana  बिहार सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है  की  पशुओं के रहने के लिए एक सही आवाज की व्यवस्था करना ताकि पशुओं को किसी भी तरीके की तंगी ना आए। अगर किसान भाइ अपने पशुओं की देखभाल अच्छे तरीके से कर पाएंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति में भी उन्हें बढ़ावा देखने को मिलेगा।

इसी के साथ पशुओं का भी रहना सहना और खानपान अच्छी तरीके से हो पाएगा  इसकी मदद से किसानों के जीवन में भी सुधार आएगा। 

Pashu shed yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी दी जाएगी

  • आपके पास दो पशु हो तो पशुपालकों को ₹75000 की राशि दी जाती है। 
  • आपके पास अगर तीन पशु है  तो पशुपालक को ₹80000 की सब्सिडी दी जाएगी।
  • आवेदक के पास अगर चार पशु है तो  पशुपालक को 116000 की सब्सिडी दी जाएगी।
  • आपके पास है पशु है  तो पशुपालकों को ₹160000 की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान होगी।

Pashu shed yojana से संबंधित जरूरी बातें 

  • MNREGA पशुओं के लिए शेड का निर्माण किसी समतल भूमि में कराया जाएगा। जो कि थोड़े ऊंचे स्थान पर हो। इसकी मदद से बारिश के मौसम में पशुओं को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। और इसी के साथ उनके मल मुत्तर की सफाई भी अच्छी तरीके  से हो पाएगी।
  • शेड की लंबाई उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर  बनाई जाएगी ताकि पशुओं को अच्छी तरीके से धूप मिल सके। इसकी मदद से पशुओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Pashu shed yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना केंद्र आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास MNAREGA  जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।
  • अगर आप प्रवासी मजदूर है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  •  आवेदक के पास खुद की जमीन होना अनिवार्य है।
  • अगर आपके पास गाय, भैंस  बकरी और मुर्गियां है तो भी आप इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Pashu shed yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

अगर आप Pashu shed yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
Pashu shed yojana
  • अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Panchayats GP/PS/ZP” इस विकल्प पर क्लिक करें। 
Pashu shed yojana
  • अब आपको  नीचे एक विकल्प दिखाई देगा “Generate reports” इस विकल्प पर क्लिक करें।
Pashu shed yojana
  • अब नए पेज में आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है।
Pashu shed yojana
  • अब आपसे वहां पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की
    • State
    • Financial year
    • District
    • Block
    • Panchayat
      यह सारी जानकारी भरने के बाद “Proceed”  के विकल्प पर क्लिक करें। 
Pashu shed yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको  “R5 IPPE” के अंदर “Application register” के विकल्प पर क्लिक करना है।   
  • अब आपके सामने एक नया पेज  खुल कर आ गया है इस पेज के अंदर  आपसे आप की जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि नाम, पता बैंक खाते का विवरण   यह सारी जानकारी भर दें। 
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को आपने अपने  फॉर्म के अंदर अपलोड करना है  और “Submit” विकल्प पर क्लिक करना है।

इस तरीके से आपके सारे स्टेप्स फॉलो करके  के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

Pashu shed yojana List मैं अपना नाम कैसे देखें 

अगर आप Pashu shed yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Panchayats GP/PS/ZP” इस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपको  नीचे एक विकल्प दिखाई देगा “Generate reports” इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है।
  • अब आपसे वहां पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की
    • State
    • Financial year
    • District
    • Block
    • Panchayat
      यह सारी जानकारी भरने के बाद “Proceed”  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको  “R5 IPPE” के अंदर आपको “List of work” विकल्प पर क्लिक करना है। 
Pashu shed yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेट खुलकर आ जाएगा वहां पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे  की
    • कार्य श्रेणी
    • Work status
    • Financial year
Pashu shed yojana
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद आपके सामने नए पेज में पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी वहां पर यार अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

 इस तरीके से आप सारे स्टेप्स ध्यान से फॉलो करके लिस्ट के अंदर अपना नाम देख सकते हैं।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

Pashu shed yojana क्या है?

Pashu shed yojana एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी निजी भूमि पर पशुओं के लिए शेड लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अंतर्गत सरकार ₹160000 की सब्सिडी प्रदान करती है।

योजना के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं?

Pashu shed yojana के अंतर्गत आप निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं:
1.पशुओं के लिए शेड
2.हवादार छत
3.यूरिनल टैंक
अन्य पशुओं से संबंधित सुविधाएं

क्या MNREGA के तहत शेड लगाने का लाभ मिलेगा?

हां, Pashu shed yojana के तहत आप MNREGA की मदद से शेड लगवा सकते हैं। इसके अंतर्गत सरकार MNREGA के प्रावधानों के तहत सहायता प्रदान करेगी।

Pashu shed yojana के तहत आवेदन कैसे करें?

योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको स्थानीय सरकारी कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी, जिसका अनुसरण करके आप आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment