बिरसा हरित ग्राम योजना | Birsa harit gram yojana 

झारखंड सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं शुरू जिसके माध्यम से झारखंड राज्य में रहने वाले आम नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठा सके इस तरहझारखंड सरकार द्वारा Birsa harit gram yojana  शुरू की गई है Birsa harit gram yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को पेड़ पौधे लगाने के लिए खर्चा और अन्य सहायता के लिए सहयोग दिया जाएगा इस योजना के माध्यम से सरकार आपको 100 से लेकर 300 पौधे जाएंगे अपनी जमीन पर लगानेके लिए। किसानों के खेत हरे-भरे रहेंगे और वह अपने फलदार पेड़ पौधों से आने वाले समय पे पैसे भी कमा सकती है । 

इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पड़े हमने इसमें आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रखी है जैसे की आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता , जरूरी दस्तावेज और बहुत सी जानकारियां कोई इस योजना के लिए मिल जाएगी तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।   

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

बिरसा हरित ग्राम योजना विवरण | Birsa harit gram yojana Overview

योजना का नाम बिरसा हरित ग्राम योजना
वर्ष 2023 
राज्यझारखंड 
उद्देश्य किसने की वार्षिक आय में बढ़ोतरी लाना और खेतों को हरा-भरा बनाना 
लाभार्थी झारखंड में रहने वाले सभी किसान भाई
कौन से पौधे दिए जाएंगे आम और अन्य फलदार पौधे सरकार द्वारा दिए जाएंगे 
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन 

बिरसा हरित ग्राम योजना क्या है? | Birsa harit gram yojana kya hai? 

झारखंड सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है बिरसा हरित ग्राम योजना इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको फलदार वृष  और पौधे दिए जाएंगे जिनको आपने अपनी जमीन पर लगाना है पूरी बागवानी का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। सरकार अधिकतम आम के वृक्ष उपलब्ध कराएगी के अलावा आप बहुत से प्रकार के पौधे लगा सकते हैं लेकिन विशेष तौर पर आम के पेड़ की बागवानी करने पर सरकार जोर दे रही है।

Birsa harit gram yojana 

बिरसा हरित ग्राम योजना उद्देश्य | Birsa harit gram yojana objectives 

बिरसा हरित ग्राम योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसको शुरू करने का उद्देश्य यह है की किसानो की वार्षिक आयी में बढ़ोतरी लाना इस योजना के माध्यम से किसान अपनी जमीन पर खेती करने के अलावा फलदार वृक्ष भी लगा सकते हैं ताकि वह साल में एक फल बेचकर भी पैसे कम सके इस तरीके से किस की वार्षिक आय में आपको बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और इसी के साथ जितने आप पेड़ पौधे लगाएंगे उतना ही प्रदूषण कम होगा जिसके माध्यम से आप खुली और साफ हवा में सांस ले पाएंगे के साथ आपकी खाली पड़ी जमीनउपजाऊ भी हो जाएगी। 

बिरसा हरित ग्राम योजना विशेषताएं | Birsa harit gram yojana Benefits 

  • बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी करने के लिए सर जेब खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा। 
  • सरकार आपको आम और बहुत से अलग प्रकार के फलदार वृक्ष देगी जिनको आप अपनी खाली जमीन पर लगाकर उगाएंगे। 
  • बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सरकार आपको 100 से लेकर 300 पौधे जाएंगे अपनी जमीन पर लगानेके लिए। 
  • आपकी बागवानी की देख भाल का खर्चा अगले 5 साल तक सरकार द्वारा उठाया जाएगा । 
  • बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से आपकी वार्षिक आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी आप उन वृक्ष में लगे फल को बेचकर अलग से पैसे कमा पाएंगे। 
  • योजना को पूर्ण रूप से सफल करने के लिए सरकार ने 45 ट्रेनिंग सेंटर प्रखंड स्तर पर और 800 ग्रामीण स्तर पर  खोले गए हैं जिसमें 4840 किसान भाइयों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और बुजुर्ग विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिन किसानों के पास डेढ़ सौ एकड़ से काम की भूमि है उनके खेत की देखभाल का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। 

बिरसा हरित ग्राम योजना कें लिए पात्रता | Birsa harit gram yojana eligibility

  • झारखंड में रहने वाले वह सभी लोग जो खेती-बाड़ी करते हैं या जिनके पास कुछ खाली जमीन है वह इस योजना के पत्र होंगे । 
  • आवेदक के पास मनरेगा का जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।
  • BPL,SC,ST,PVGT,PWD और महिलाओं को इस योजना के अंदर प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • PM आवास , वन पट्टाधारक, लघु किसान एवं समान किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • अगर आप किसी सरकारी जॉब में है या सरकारी जॉब से रिटायर है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मनरेगा जबकार्ड 
  • जमीन के सभी दस्तावेज 
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 

Birsa harit gram yojana | How to apply

अगर आप Birsa harit gram yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • इस योजना के अंदर आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा आप अपने पंचायत के मुखिया या किसी जन प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।
  • आपको नरेगा का फॉर्म लेना है उसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको मां गए सभी दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • उसके बाद यह फॉर्म आपको किसी जन प्रतिनिधि के पास जमा कर देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ को पहचान ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है यह सभी कार्य  जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। 

इस तरीके से आप सारे स्टेप्स फॉलो करके Birsa harit gram yojana के अंदर आवेदन कर पाएंगे 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

बिरसा हरित ग्राम योजना क्या है?

बिरसा हरित ग्राम योजना इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको फलदार वृष  और पौधे दिए जाएंगे जिनको आपने अपनी जमीन पर लगाना है जिसकी मदद से आपकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी होगी और आपके खेत हरे भरे होने के कारण प्रदूषणसे कम होगा।  

बिरसा हरित ग्राम योजना एक किस को कितने पेड़ दिए जाएंगे?

बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सरकार आपको 100 से लेकर 300 पौधे जाएंगे अपनी जमीन पर लगानेके लिए। 

प्रत्येक जिले में कितने एकड़ में पेड़ लगाए जाएंगे

प्रत्येक जिले में सरकार द्वार 1400 एकड़ जमीन के अंदर पेड़ लगाए जाएंगे। 

राज्य सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए कितने प्रशिक्षण केंद्र बनाएगए हैं?

योजना को पूर्ण रूप से सफल करने के लिए सरकार ने 45 प्रशिक्षण केंद्र  प्रखंड स्तर पर और 800 ग्रामीण स्तर पर  खोले गए हैं जिसमें 4840 किसान भाइयों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

3 thoughts on “बिरसा हरित ग्राम योजना | Birsa harit gram yojana ”

Leave a Comment