SSO ID kaise banaye | SSO ID kya hoti hai | SSO ID login | SSO ID registration | SSO ID kaise banate hain
चाहे आप कोई सरकारी कमर्चारी हो या चाहे एक student, चाहे आप एक गृहिणी हो या चाहे एक जॉब ढूंढता व्यक्ति, अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो SSo id के ज़रिए राजस्थान सरकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
धीरे- धीरे अब सारा काम online होने लगा है, देश के अधिकतम सरकारी काम अब online घर बैठे चुटकियों में हो जाते हैं, अब आप खुद ही driving license, pan कार्ड, के लिए apply कर सकते हैं और बैंक account भी बनवा सकते हैं। ऐसे ही राजस्थान में अब सारा काम चुटकियों में sso portal के ज़रिए हो सकता है।
SSO पोर्टल पर आप वोटर कार्ड apply, gst filing, job apply, Business register करवा सकते हैं, covid stats जान सकते हैं, drugs license ले सकते हैं, arms license ले सकते हैं, राजस्थान की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं, बिजली पानी के बिल का भुगतान कर सकते हैं, पंचायत के बारे में जान सकते हैं, गैस बुक करवा सकते हैं, और ऐसी सैकड़ों सुविधाएं हैं जो आप राजस्थान sso पोर्टल केसरिया प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप SSO id से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि sso id कैसे बनती है और registration होती है।
SSO Id kya hai? SSO ID क्या है?
SSO ID (Single Sign On) एक online पोर्टल है जो राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल के अंदर राजस्थान के निवासी अलग- अलग online सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस वेबसाइट पर अभी तक 2.6 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने sign up कर लिया है।
इस पोर्टल में रजिस्टर करने के लिए आप राजस्थान के निवासी होने चाहिए तभी आपकी id बन पाएगी वरना नहीं बनेगी। Sign Up करने के बाद आपको unique rajsso id मिलेगी जिसकी मदद से आप दोबारा login कर सकते हैं।
राजस्थान SSO पोर्टल को 2013 में शुरू किया गया था। इस sso id से सुविधाएं जैसे जन्म आधार कार्ड के लिए apply करना, जॉब के लिए अप्लाई करना, educational institute में apply karna, लेबर कार्ड बनाना, आधार कार्ड बनाना, सरकार की नई योजनाओं का लाभ उठाना, आदि प्राप्त की जा सकती हैं।
SSO ID requirements | SSO ID के लिए आवश्यकताएं
SSO id बनाने के लिए आपको इन चीजों/ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
1. Rajasthan citizen/निवासी
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो इनमें से किसी भी एक तरीके से sso id बना सकते हैं-
- Google account
- जन आधार
- Bhamashah ID/Enrollment ID
- आधार नम्बर
- Facebook Id
- Twitter Id
2. Udhyog Industries/इंडस्ट्री
अगर आप राजस्थान की उद्योग इंडस्ट्री हैं तो आपको sso id बनाने के लिए
- BRN(Business Registration Number) की ज़रूरत पड़ेगी।
- Udhyog आधार नम्बर से भी रजिस्टर कर सकते हैं।
3. Govt Employee/सरकारी कर्मचारी
अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो SIPF(State Insurance and Provident Fund) नम्बर और पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी।
SSO ID kaise banaye? SSO ID कैसे बनाएं?
SSO id बनाने के लिए जिन- जिन चीजों की आपको आवश्यकता पड़ेगी वह मैंने आपको बता दी है। अब SSO ID बनाने के लिए process नीचे है। वह कुछ इस प्रकार है-
आपको rajasthan sso पोर्टल की official website पर जाना है जो है sso.rajasthan.gov.in , यहां आपको register और login की option मिलेगी। Register के option पर दबाएं।
फिर आपको 3 options दिखेंगे- Citizen, Udhyog और Govt. employee ।
1. Rajasthan citizen/निवासी
- यह option आम नागरिकों के लिए है। इसको सब लोग चुन सकते हैं।
- Citizen option पर click करें। आपको register करने के लिए 6 options दिखेंगे- जन आधार, भामाशाह, आधार नम्बर, Facebook id, Google id और Twitter id।
इन सभी तरीकों से आप इस पोर्टल में register कर सकते हैं। जैसे- Google option पर दबाएं फिर अपनी gmail id select करें। कुछ देर तक verification होगी और फिर आपको दोबारा register पेज पर जाना है। या एक redirect link show होगा, उस लिंक पर click करके आप खुद रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
- फिर आपकी SSO ID सामने दिखेगी। इस Id को ध्यान से note करलें।
फिर password set करें और confirm करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या email id भरें।
- इसके बाद आपको “register” बटन पर click करना है और आपकी SSO ID बनकर तैयार हो जाएगी।
- इसकी सूचना आपको अपनी gmail id पर भी मिल जाएगी।
आपको इस id और पासवर्ड को याद रखना है ताकि दोबारा login कर सकें। Website पर रजिस्ट्रेशन करते समय आपको Click here for demo का option दिखेगा जिसपर click करके आप tutorial video देख सकते हैं।
2. Udhyog Industries/इंडस्ट्री
यह उद्योग industries के लिए है या बिज़नेस के लिए जो इस पोर्टल पर register करना चाहते हैं। RajSSO पोर्टल में बिज़नेस रजिस्ट्रेशन की सेवा मिलती है इसलिए इस वेबसाइट पर बिज़नेस भी register करते हैं।
- आपको राजस्थान sso id की official website पर जाना है और रजिस्टर section में उद्योग ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे- एक उद्योग आधार नंबर और दूसरा BRN(Business Registration Number)
- आप दोनों में से किसी भी एक तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं।
- रजिस्टर करने के बाद आपके registered मोबाइल नम्बर पर otp आ जायेगा।
- उस otp को भरने के बाद आपको sso id मिल जाएगी। फिर आप पासवर्ड set कर सकते हैं और Register बटन पर click करते ही आपको SSO ID बन जाएगी।
Also Read: Armaan app download v1.6.4
3. Govt Employee/सरकारी कर्मचारी
अगर आप राजस्थान के एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको सरकारी sso id बनानी पड़ेगी। यह सरकारी employee के लिए जरूरी होता है और अगर आप एक नई Govt sso id बनाना चाहते हैं तो इन steps को अपना सकते हैं।
- SSO id की website पर जाएं और register column में Govt Employee को चुनें।
- आपसे SIPF(State Insurance & Provident Fund) नम्बर पूछा जाएगा।
- इसको भरते ही आपके मोबाइल नम्बर पर otp आएगा।
- उसे भरें और verify करें।
- आपको अपनी SSO id मिल जाएगी, जिसके साथ आपको password set करना होगा।
- Password confirm करने के बाद Register option पर click करें और आपकी SSO id बनकर तैयार हो जाएगी।
- इसके बाद आप account खोलकर उसमें अपनी details edit कर सकते हैं।
SSO ID login कैसे करें
जो इस वेबसाइट पर नए हैं और जिनको नहीं पता कि इस पोर्टल में लॉगिन कैसे करते हैं तो आप SSO ID में login करने के लिए rajasthan sso portal website पर जाएं और login option पर दबाएं।
- यहां अपनी SSO ID/Username भरें, फिर password भरें।
- Captcha Enter करें और Login बटन पर click करें।
अगर आप आनी id, password भूल जाते हैं या multiple sso id को merge करना चाहते हैं तो login page दिए गए links की मदद से कर सकते हैं। जिनके बारे में जानकारी आप नीचे हमारे लेख में पढ़ सकते हैं।
Also Read: Haryana Ration Card Download
SSO ID benefits | SSO ID के फायदे
SSO ID पोर्टल के कई फायदे हैं जिसकी वजह से यह राजस्थान के निवासियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस पोर्टल को छोटी सी छोटी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस पोर्टल का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है की इसे jobs पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पोर्टल पर सभी सरकारी जॉब के बारे में पता कर सकते हैं और उनके लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
- दूसरा इस वेबसाइट पर आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। SSO ID के जरिए आप अपना बिजली, पानी, मोबाइल, लैंडलाइन सभी का भुगतान कर सकते हैं।
- इस website को कई शिक्षा संस्थानों, दफ्तरों, jobs, license के आवेदन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप इसमें arms license, drugs license, university एडमिशन, RTI का आवदेन, आदि कर सकते हैं।
- सरकारी की तरफ से सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जैसे e-mitra, भामाशाह कार्ड, जन आधार, आदि। सिर्फ पंजीकरण के लिए ही नहीं बल्कि आप सभी योजनाओं को videos की मदद से समझ सकते हैं।
- कोरोना महामारी बचने हेतु जानकारी। सरकार की तरफ से कोरोना से सम्बंधित टीकाकरण की जानकारी, बचाव का संदेश, मुख्यमंत्री की तरफ से सन्देश, आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सभी latest events और कार्यक्रम के बारे में यहां सूची दी जाती है। हर त्यौहार पर यहां जनता को एक मैसेज दिया जाता है और राज्य में हुई अलग-अलग फंक्शन के बारे सूचना मिलती है।
- राज्य सरकार के उद्देश्य, फैसलों, बजट, मीटिंग, के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। सरकार की तरफ से सभी सुविधाओं का लाभ कैसे उठाएं, RTI कैसे file करें, GST कैसे file करें, इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है।
- Paytm पर बिल का भुगतान कैसे करें, बिजली का बिल कैसे भरें, RajKaj e-फाइल ट्रेनिंग, आदि इन सभी के वीडियो tutorial मिलते हैं।
सिर्फ यह ही नहीं SSO पोर्टल में जनता को कई सुविधाएं मिलती हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Rajasthan SSO services | राजस्थान SSO सेवाएँ
Rajasthan SSO पोर्टल पर आपको सैंकड़ों सुविधाएं मिलेंगी।
- Arms license का आवेदन
- Scholarship के लिए आवदेन
- Litigation track करना
- भामाशाह कार्ड का आवेदन
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन
- Drugs लाइसेंस
- e-mitra सुविधा
- GST पोर्टल
- AYUSH पोर्टल
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं
- जॉब opportunity
- e-library
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
- भामाशाह रोजगार सृजन योजना।
- MIS attendance
- e-bazar
- बिल्डिंग plan approval
- e-tulaman
- Job fair
- HTE (Higher Technical & Medical education)
- DCE एडमिशन आवेदन करना
- Electronic मेडिकल रिकॉर्ड
- DMRD
- HSMS
- IFMS RajSSP
- e-sakhi सुविधा
ऐसी ही यहां आपको बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।
राजस्थान पोर्टल forgot SSO ID
अगर आप अपने राजस्थान sso पोर्टल की id भूल जाते हैं तो आसानी से उसे recover कर सकते हैं। इसके लिए आपको राजस्थान sso पोर्टल की official वेबसाइट के login page पर जाना है।
- वहां “I forgot my Digital Identity (SSOID)” पर click करना है।
- इसके बाद आपको उस option पर click करना है जिससे आपने अपनी sso id बनाई थी जैसे google, facebook, aadhar नम्बर, bhamashah, जन आधार, twitter, आदि।
- उसके ज़रिए आपको login करना है और आपको अपनी Id मिल जाएगी।
अपनी SSOID को वापस पाने का दूसरा तरीका है helpline नम्बर पर मैसेज करना। इसके लिए आपको 9223166166 पर “RJ SSO” लिखकर भेज देना है।
अपनी SSOID को इन तरीकों से वापस लाने के लिए कम से कम एक बार अपने SSO पोर्टल में “07 सितंबर 2018” के बाद login किया होना चाहिए।
SSO ID forgot password
अगर आप अपनी sso id का पासवर्ड भूल गए हैं तो बड़ी आसानी से उसे reset कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको राजस्थान sso पोर्टल की official वेबसाइट के login पेज पर जाना है।
- यहां “I forgot my Password” पर click करें।
- यहां अपनी SSO ID भरनी है और मोबाइल नम्बर/email id/आधार नम्बर भरना है।
- फिर आपको Captcha verify करना है और Submit कर देना है।
- इसके बाद आपको मैसेज या email पर link आएगा जिससे आप पासवर्ड को reset कर सकेंगे।
अपनी SSO पासवर्ड को वापस पाने का दूसरा तरीका है helpline नम्बर पर मैसेज करना। इसके लिए आपको 9223166166 पर “RJ SSO Password” लिखकर भेज देना है।
अपनी SSOID password को इन तरीकों से वापस लाने के लिए कम से कम एक बार अपने SSO पोर्टल में “07 सितंबर 2018” के बाद login किया होना चाहिए।
SSO ID delete kaise kare?
SSO ID delete करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान sso पोर्टल पर login करना है।
- उसके बाद सपने एकाउंट के home page पर जाएं और menu में Update Profile को चुनें।
- उसके बाद Deactivate account पर दबाएं।
- आपके registered मोबाइल नम्बर पर OTP आ जायेगा उसे यहां भरें और verify करें।
- इसके बाद अपने नई SSO account का id और password भरें।
- इस तरीके से हक़ी पुरानी SSO id बंद हो जाएगी।
SSO portal customer care | SSO पोर्टल कस्टमर केयर
SSO पोर्टल के होम पेज sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आप helpdesk details से कस्टमर केयर नम्बर पा सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर नीचे लिख दिया है।
कस्टमर केयर नंबर– 0141-2221424,25, 0141-2820454 (Ext.-22214)
Email id– helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in , newemitra.helpdesk@gmail.com
SSO portal ही नहीं अगर आपको राजस्थान सरकार की सुविधाओं से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप इस website पर सभी योजनाओं और दफ्तरों का नम्बर पा सकते हैं।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
SSO ID बनाने का कया उद्देश्य है?
SSO ID बनाने का यह उद्देश्य की सरकार और जनता के बीच सम्पर्क पारदर्शिता के साथ हो सके और सभी सुविधाओं का लाभ एक ही वेबसाइट से उठाया जा सके। इस पोर्टल के होने से लोगों को अलग-अलग वेबसाइट पर भटकना नहीं पड़ता और सारे काम आसानी से हो जाते हैं।
SSO app kaise download kare?
बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं है पर sso portal ने लोगों की सुविधा के लिए एक app भी बनाया है। लोग इसको अपने फोन में डाउनलोड करके इस पर register कर सकते हैं। यह आप mobile users के लिए लाभदायक है जिनको website पर register करने में परेशानी होती है।
1. SSO app download करने के लिए
2. Google play store पर जाएं और RajSSO type करें।
3. आपको Rajasthan SSO app दिखेगा जिसको आप अपने phone में install कर सकते हैं।
जिओ फ़ोन में एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?
जिओ फ़ोन में अगर आप गूगल खोल सकते हैं तो राजस्थान sso पोर्टल की official website पर जाकर register करना होगा। उसके लिए आप अपनी गूगल id, फेसबुक id, टि्वटर id, आधार नंबर, जन आधार नंबर, भामाशाह नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नम्बर भरकर आपके फ़ोन पर otp आएगा जिसको आपको portal के अंदर भरना है।
फिर आपको अपनी sso id मिल जाएगी। इस sso id को ध्यान से note करलें। फिर अपनी id का password set करें और register बटन पर click करें। Register बटन पर click करते ही आपकी SSO ID बन जाएगी और आप अपनी profile में details को जोड़ सकते हैं।
सरकारी कर्मचारी एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?
सरकारी कर्मचारी एसएसओ आईडी बनाने के लिए SIPF(State Insurance and Provident Fund) नम्बर की आवश्यकता होगी। इस नम्बर को आपको राजस्थान sso portal की website पर जाकर भरना होगा। फिर आपके नम्बर पर जो otp आएगा उसे confirm करके आपको अपनी sso id मिल जाएगी। उसमें password create करके आप अपनी SSO ID को register कर सकते हैं।
मोबाइल में एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं?
मोबाइल में sso id बनाने के लिए आपको यह steps अपनाने हैं-
1. SSO portal की website पर जाएं और register ओर click करें।
2. आपको register करने के लिए 6 options दिखेंगे- जन आधार, भामाशाह, आधार नम्बर, Facebook id, Google id और Twitter id।
3. जैसे- अपनी gmail id select करें। Verification के बाद आपको SSO ID दिखेगी। फिर password set करें और अपना मोबाइल नंबर भरें।
4. “Register” पर click करें और आपकी SSO ID तैयार हो जाएगी।
मेरी SSO ID क्या है?
अगर आपने अपनी sso id पहले बनाई है तो आप अपने Gmail में जाकर sso id को search कर सकते हैं। जब भी कोई नई sso id बनाता है तो उसका मैसेज उसकी gmail में चला जाता है जिसको वह बाद में सर्च करके अपनी id के बारे में जान सकता है।
1. अगर आप अपनी sso id को भूल गए हैं तो राजस्थान sso पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर Forgot SSO ID पर क्लिक कर सकते हैं।
2. इसके बाद आपको उस option पर click करना है जिससे आपने अपनी sso id बनाई थी जैसे google, facebook, aadhar नम्बर, bhamashah, जन आधार, twitter, आदि।
3. उसके ज़रिए आपको login करना है और आपको अपनी Id मिल जाएगी।
क्या SSO ID सिर्फ राजस्थान के लोग ही बना सकते हैं?
yes