Sugamya Sahayak Yojana | दिव्यांगों को सरकार देगी कई प्रकार के उपकरण

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिल्ली सरकार के द्वारा समय-समय पर दिल्ली के दिव्यांगों के उज्जवल भविष्य के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करी जाती हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के दिव्यांगों को लाभ पहुंचने के लिए Sugamya Sahayak Yojana की शुरुआत करी गयी है। 

इस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में रह रहे दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया इस योजना के अंतर्गत उन्हें कई प्रकार के सुविधाजनक उपकरण मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे जिससे उनके दिनचर्या में आने वाली कठिनाइयों को खत्म करके उनको सुविधा उपलब्ध कराकर उनके जीवन को आसान बनाया जा सके। 

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।

सुगमय सहायक योजना | Sugamya Sahayak Yojana Overview

योजना का नाम Sugamya Sahayak Yojana
वर्ष 2024
सरकार दिल्ली सरकार
उद्देश्य इस योजना के माध्यम से राज्य अंदर रहने वाले दिव्यांगों को कई प्रकार के उपकरण प्रदान किए जाएंगे जैसे उनके जीवन को आसान बनाए जा सके। 
लाभार्थी इस योजना का लाभ दिल्ली में रह रहे हैं दिव्यांग नागरिकों को दिया जाएगा। 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशल वेबसाइट जल्दी शुरू करी जाएगी। 

सुगमय सहायक योजना क्या है? | Sugamya Sahayak Yojana Kya Hai?

इस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के अंदर रह रहे दिव्यांग नागरिकों को दिनचर्या में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्हें खत्म करने के लिए इस योजना के अंतर्गत कई प्रकार के सुविधाजनक उपकरण दिव्यांग नागरिकों को प्रदान किए जाएंगे। 

इस योजना को राज्य के अंदर सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिल्ली सरकार और एलिम्को (ALIMCO) के बिच में 5 वर्षो के लिए समझौता किया गया है। इस योजना के माध्यम से पात्र दिव्यांग नागरिकों को कई प्रकार के उपकरण प्रदान किए जाएंगे जैसे की व्हीलचेयर, बीटीई श्रवण यंत्र, बैसाखी एक्सिला एडजस्टेबल, ब्रेल केन, एमएसआईईडी किट, ब्रेल किट, दृष्टि बाधितों के लिए स्मार्टफोन, स्मार्ट केन, कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, कुष्ठ रोगियों के लिए एडीएल किट और कई अन्य प्रकार के उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। 

सुगमय सहायक योजना उद्देश्य | Sugamya Sahayak Yojana objectives 

इस योजना का शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यही है कि दिल्ली राज्य के अंदर रह रहे दिव्यांगों को दिन भर में होने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सके और जीवन को सुविधाजनक और आसान बनाने मदद की जा सके। इस योजना के अंतर्गत उन्हें कई प्रकार के उपकरण प्रदान किए जाएंगे जो उनके दिनचर्या के अंदर मददगार साबित होंगे। इस योजना की मदद से दिव्यांग नागरिकों को आत्मनिर्भर बनकर उनके अंदर प्रोत्साहन भरा जाएगा। 

Sugamya Sahayak Yojana के अंतर्गत मिलने वाले उपकरण 

  • Braille Kit – ब्रेल किट
  • Wheelchair – व्हीलचेयर
  • Braille Cane – ब्रेल छड़ी
  • Smart Cane – स्मार्ट छड़ी
  • Prosthetic Limb – प्रोष्ठेटिक हड्डी
  • Tricycle – विकलांगों के लिए तिपहिया साइकिल
  • BTE Hearing Aid – BTE सुनने की सहायक यंत्र
  • Motorized Tricycle – मोटराइज्ड विकलांगों के लिए तिपहिया साइकिल
  • Smartphone for Visually Impaired Individuals – नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए स्मार्टफोन
  • MSIED Kit (Multi-Sensory Impaired Educational Development Kit) – MSIED किट
  • ADL (Activities of Daily Living) Kit for People with Leprosy – रोजमर्रा की गतिविधियाँ किट
  • Adjustable Walking Cane for Visually Impaired – नेत्रहीन लोगों के लिए समायोज्य चलने की छड़ी

Sugamya Sahayata Yojana Budget 

इस योजना को सफलतापूर्वक राज्य के अंदर चलने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिस समय के साथ-साथ बढ़ाया भी जाएगा। इस धनराशि का उपयोग दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को आसान बनाने के लिए उपकरणों का निर्माण करने के लिए किया जाएगा और वह उपकरण इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी दिव्यांगों को मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे जिसकी मदद से उन्हें अपने जीवन के अंतर्गत आने वाली मुसीबत को खत्म करने के लिए मदद मिलेगी। 

Sugamya Sahayak Yojana

सुगमय सहायक योजना लाभ | Sugamya Sahayak Yojana Benefits

  • इस योजना की मदद से राज्य के अंदर रहने वाली दिव्यांग नागरिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। 
  • दिल्ली सरकार द्वारा दिव्यांग नागरिकों को कई प्रकार के उपकरण प्रदान किए जाएंगे। 
  • इस योजना की मदद से दिव्यांगों को दिनचर्या के अंदर आने वाली कठिनाइयों को खत्म करने के लिए मदद मिलेगी। 
  • इस योजना के अंदर मिलने वाले उपकरणों से दिव्यांग नागरिकों के जीवन को आसान बनाने में मदद मिलेगी। 
  • दिल्ली सरकार इस योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में उपकरण प्रदान करेगा। 
  • इस योजना की मदद से दिव्यांग नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले उपकरणों की मदद से दिव्यांगों को अपने कामों के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। 

सुगमय सहायक योजना के लिए पात्रता | Sugamya Sahayak Yojana eligibility 

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना के अंतर्गत विकलांगता 40% या उससे अधिक वाले विकलांग व्यक्ति इस योजना के लिए  पात्र होंगे। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की पारिवारिक आय 8 लख रुपए या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को इस योजना के समान लाभ या उपकरण पिछले तीन वर्षों के अंदर किसी अन्य सरकार के माध्यम से ना मिली हो। 

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड – Aadhaar Card
  • मोबाइल नंबर – Mobile Number
  • निवास प्रमाण पत्र – Address Proof
  • आयु का प्रमाण पत्र – Age Certificate
  • आय का प्रमाण पत्र – Income Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो – Passport Size Photo
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र – Certificate of Disability

Sugamya Sahayak Yojana आवेदन की प्रक्रिया | How to apply   

Sugamya Sahayak Yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

आप अगर दिल्ली में रहने वाले दिव्यांग है हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह सूचना देनी आवश्यक है कि Sugamya Sahayak Yojana को अभी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है इसकी अभी केवल घोषणा करी गई है। इस योजना से संबंधित जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल को शुरू करने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा करी जाएगी तब तक आपको इस योजना के लिए इंतजार करना होगा आपको हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना होगा ताकि जब भी इस योजना के संबंधित कोई भी सूचना सरकार प्रदान करती है तो हम आपको जल्दी से जल्दी सूचना को आपके साथ साझा कर पाए। 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment