Sambal card download

Sambal card | Sambal card download | Sambal card status check | Sambal card 2.0 | Sambal card check | Sambal card kaise banaye | Sambal card registration

संबल कार्ड मध्यप्रदेश के असंगठित परिवारों के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जिससे वह सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं जिससे उनको सामाजिक सुरक्षा मिलती है। इसकी वजह से उनपर आर्थिक ज़ोर कम पड़ता है ऐसी चीजों में जिंसमें वह पैसे लगाने के लिए सक्षम नहीं होते। 

अगर आप Sambal card download Madhya pradesh से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Madhya Pradesh Sambal card status check kaise kare.

Sambal card online Madhya Pradesh

Sambal card kya hai? संबल कार्ड क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक जन कल्याण योजना है जिससे अंसगठित श्रमिकों (unorganized workers) को सामाजिक सुरक्षा और कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस कार्ड को नया सवेरा के नाम भी माना जाता है। इस योजना को 2018 में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था जिसमें म्रत्यु होने पर वित्तीय सहायता, विकलांग सहायता, रोजगार देना, शिक्षा प्रोत्साहन जैसी कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं ।  

Sambal card मध्य प्रदेश Overview

TermsDetails
StateMadhya Pradesh
Websitehttps://sambal.mp.gov.in/ 
DepartmentLabor department
Online status checkhttps://sambal.mp.gov.in/AvedanStatus.aspx 
Sambal card helpline0755-2573036

मध्यप्रदेश में पहले संबल कार्ड ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जाते थे जिसको लोगों को कतार में लगकर बनवाना पड़ता था और इंतजार करना पड़ता था। पर Sambal 2.0 को लोग घर बैठे मोबाइल पर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसके पोर्टल में आपको से जुड़े सभी योजनाओं की सारी जानकारी मिल जाएगी।

इस पोर्टल में sambal card कैसे बनाएं, इसके लिए क्या आवश्यकता है और क्या लाभ हैं इन सब के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

Sambal card requirements | संबल कार्ड आवश्यकताएं

  • BPL कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल समग्र Id
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट size photo
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

Sambal card MP online apply

sambal card

Sambal card ऑनलाइन बनाना के लिए आपको sambal की वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए google पर sambal card सर्च करें।

  1. सबसे ऊपर आपको sambal mp gov की वेबसाइट मिलेगी। 
  2. इसे खोलें और सबसे पहले 3 dots पर click करके desktop site खोल लें।
  3. फिर ऊपर “पंजीयन हेतु आवेदन करें” ऑप्शन पर click करें। 
  4. आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको समग्र Id और परिवार Id भरनी है। उसके बाद captcha भरें और समग्र खोजें पर click करें।  

अगर आपका आधार कर्ड और समग्र Id एक साथ connect हैं तो KYC पूरी हो जाएगी अन्यथा एक मैसेज आएगा कि kyc पूरी नहीं है। 

आपको मोबाइल नम्बर भरना होगा जो आधार कार्ड में है, फिर otp भरना है, एक पेज खुल जायेगा उसमें आधार कार्ड नंबर भरें और एक नया otp भरें। इसके बाद आपको समग्र id और आधार कार्ड दोनों की जानकारी दिखेगी, नीचे tick box पर दबाएं और अपना नाम, मोबाइल नम्बर भरें।  इससे आधार कार्ड और समग्र Id आपस में connect हो जाएंगे।  

  1. KYC भर जाने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। सबसे ऊपर समग्र Id की जानकारी होगी और नीचे Sambal कार्ड का फॉर्म होगा जिसे आपको भरना है।
  2. इसमें details जैसे श्रमिक प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय, व्यवसाय के कितने दिन काम किया है, आयकर दाता हैं या नहीं, अगर 1 हेक्टेयर से ज़्यादा कृषि भूमि है, मोबाइल, भरनी होंगी।
  3. नीचे आपको 3 tick लगाने होंगे और फिर फॉर्म submit करना है।
  4. फिर आपका पंजीकरण नम्बर दिखाई देगा।

इस नम्बर को note करलें या screenshot लें क्योंकि यह आगे प्रोसेस में काम आएगा। 

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Sambal card online status check

Sambal card का आवेदन करने के बाद उसे बनने में कुछ दिन का समय लग सकता है।  आप sambal वेबसाइट पर आकर कभी भी status चेक कर सकते हैं। Status check करने के लिए-

पहला तरीका

sambal card status check
  1. Website पर आएं और ऊपर आवेदन की स्थिति पर दबाएं। 
  2. फिर समग्र Id भरें और application नम्बर/पंजीकरण नंबर भरें। 
  3. Search पर दबायें और आप status देख सकते हैं।

दूसरा तरीका

  1. Website पर जाएं और हितग्राही विवरण option पर दबाएं।
  2. यहां अपनी समग्र id भरें
  3. फिर status चेक करें।

Sambal card download मध्य प्रदेश | संबल कार्ड डाउनलोड

Sambal card के आवेदन देने के कुछ ही दिनों में आपका कार्ड डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा। संबल कार्ड status में जैसी ही आपको sambal card दिख जाए उसे download करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  1. Sambal.mp.gov.in portal पर जाएं और हितग्राही विवरण option पर दबाएं।
  2. यहां अपनी समग्र id/ sambal Id भरें
  3. अगले पेज पर आपको अपना Sambal card दिखेगा और उसके साथ Sambal card print करें की option होगी।  
  4. अगर आप कंप्यूटर की दुकान पर इसे चला रहे हैं तो आसानी से printer के जरिए print कर सकते हैं।
  5. अगर आप मोबाइल पर इसे देख रहे हैं तो इस option पर क्लिक करें
  6. अगले पेज पर आपको sambal card दिखेगा।
  7. अब अपने फ़ोन में ऊपर 3 dots दिखेंगे वहां जाएं और Share पर दबाएं। फिर print पर दबाएं।
  8. वहां ऑप्शन मिलेगी Select a printer। उस पर क्लिक करें, साथ ही में आपको Save Pdf की ऑप्शन मिलेगी उस पर दबाते ही आपका Sambal कार्ड phone के अंदर डाउनलोड हो जाएगा।

Also Read: Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale  

Sambal card पात्रता सूची कैसे देखें?

संबल कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको संबल कार्ड की वेबसाइट पर आ जाना है।

  • यहां पर आपको एमआईएस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर जिला डैशबोर्ड पर दबाना है।
  • फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसके अंदर लाभकारियों के गिनती के बारे में जानकारी होगी।
  • पेज में नीचे आपको एक table दिखेगा जिसके साथ +More का बटन होगा उस पर क्लिक करें।
  • Click करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें नवीन पंजीकृत प्रकरण लिखा होगा।
  • यहां जिला चुनें और स्थानीय निकाय चुनें।
  • फिर captcha भरें और संबल सदस्यों की सूची देखें पर दबाएं।
  • इसके बाद आपके सामने सम्बल कार्ड लाभकारियो की एक बड़ी सूची खुल जाएगी।
  • इस सूची में अपना नाम ढूंढकर आप पात्रता चेक कर सकते हैं।

Sambal card benefits | संबल कार्ड के लाभ

  1. अंत्येष्टि सहायता योजना– इस योजना के तहत श्रमिक के परिवार के सदस्यों वैसे अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को उसकी अंत्येष्टि के लिए ₹5000 प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के तहत अगर श्रमिक के परिवार के सदस्य की मौत किसी दुर्घटना से होती है तो परिवार को ₹1 लाख नगद मिलता है।
  1. शिक्षा प्रोत्साहन योजना अगर एक विद्यार्थी के माता-पिता का संबल कार्ड बना हुआ है और वह असंगठित क्षेत्र से आता है तो स्नातक/ polytechnic diploma/ITI institutes में एडमिशन ले सकता है और उसकी fees का भुगतान सरकार की तरफ से होता है।
  1. अनुग्रह सहायता योजना इसी योजना के हेतु उन परिवारों को राशि मिलती है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। इस योजना में मृत्यु होने पर ₹2 लाख, दुर्घटना होने पर ₹4 लाख, विकलांग होने पर ₹2 लाख और आंशिक विकलांग होने पर ₹1 लाख मिलते हैं।
  1. सरल बिजली बिल योजना– असंगठित क्षेत्र के registered परिवारों को इस योजना में फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा और हर महीने ₹200 तक बिजली माफ की जाएगी।
  1. रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना– इस योजना के अंतर्गत जो युवक और युवती असंगठित श्रमिक परिवार से हैं, पढ़े लिखे हैं पर बेरोज़गार हैं उनको सरकार की तरफ से प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में रोजगार दिलवाया जाएगा। यह है नहीं 5,000 से अधिक युवक-युवतियों को हर साल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
  1. बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना– ऐसे श्रमिक परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना बिजली का बिल भरने में और सफल रहते हैं  अगर उनके पास संबल कार्ड है तो उनका बिजली का बिल माफ किया जाता है। 
  1. निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना– इस योजना के हेतु जिन परिवारों के पास संभल कार्ड है उन परिवारों में अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसके गर्भ धारण करने से लेकर बच्चे के जन्म तक  मेडिकल और जांच का खर्चा सरकार की तरफ से दिया जाता है। इसमें चिकित्सक जांच के लिए ₹4000 की राशि दी जाती है और बच्चे के जन्म पर ₹12000 की राशि दी जाती है। 
  1. उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना– इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति कृषि क्षेत्र में उपकरणों के लिए लोन लेना चाहता है तो उसके ब्याज में 10% की छूट मिलेगी और ₹5000 की राशि भी दी जाएगी। यह योजना उन लोगों के लिए है जिनकी आयु 60 से कम है

Also Read: SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID

Sambal कार्ड helpline

टोल फ्री नंबर: 0755-2573036, 2573046

Address: मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने MP | श्रमिक के पंजीयन की स्थिति जांचे

श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने के लिए संभल कार्ड की वेबसाइट पर जाएं और आवेदन की स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपनी समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर भरे और सर्च पर दबाए। इसके बाद आपको अपना संबल कार्ड स्टेटस दिख जाएगा।

Shramik card

श्रमिक कार्ड मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक जन कल्याण योजना है जिससे अंसगठित श्रमिकों (unorganized wormers) को सामाजिक सुरक्षा और कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस कार्ड को नया सवेरा के नाम भी माना जाता है।

संबल कार्ड कैसे बनवाएं Online

Sambal card ऑनलाइन बनाना के लिए sambal वेबसाइट पर जाएं।

पंजीयन हेतु आवेदन करें” ऑप्शन पर click करें। 
अगले पेज पर समग्र Id और परिवार Id भरें। समग्र खोजें पर click करें।  

अगर आपका आधार कर्ड और समग्र Id एक साथ connect हैं तो KYC पूरी हो जाएगी अन्यथा एक मैसेज आएगा कि kyc पूरी नहीं है। 

आपको मोबाइल नम्बर भरना होगा जो आधार कार्ड में है, फिर otp भरना है, एक पेज खुल जायेगा उसमें आधार कार्ड नंबर भरें और एक नया otp भरें। इसके बाद आपको समग्र id और आधार कार्ड दोनों की जानकारी दिखेगी, नीचे tick box पर दबाएं और अपना नाम, मोबाइल नम्बर भरें।  इससे आधार कार्ड और समग्र Id आपस में connect हो जाएंगे।  

KYC के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसमें details जैसे श्रमिक प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय, व्यवसाय के कितने दिन काम किया है, आयकर दाता हैं या नहीं, अगर 1 हेक्टेयर से ज़्यादा कृषि भूमि है, मोबाइल, भरनी होंगी।
नीचे 3 tick लगाएं और फॉर्म submit करें आओके पंजीकरण नम्बर को ज़रूर note करें। कुछ दिनों में आपका सम्बल कार्ड बन जाएगा।

श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड | संबल कार्ड कैसे निकाले

Website पर जाएं और हितग्राही विवरण पर दबाएं। फिर 
समग्र id/ sambal Id भरें। अगले पेज पर Sambal card दिखेगा साथ में Sambal card print करें पर दबाएं। फिर ऊपर फ़ोन में 3 dots दिखेंगे वहां जाएं और Share पर दबाएं, फिर print पर दबाएं।
वहां ऑप्शन मिलेगी Select a printer, उस पर क्लिक करें, साथ ही में Save Pdf ऑप्शन पर दबाएं।

श्रमिक पंजीयन की पात्रता

संबल कार्ड वेबसाइट पर जाएं और एमआईएस ऑप्शन पर दबाएं। जिला डैशबोर्ड चुनें, एक पेज खुल जाएगा जिंसमें लाभकारियों की जानकारी होगी। पेज में नीचे एक table दिखेगा जिसके साथ +More का बटन होगा उसपर क्लिक करें। अगले पेज पर नवीन पंजीकृत प्रकरण लिखा होगा।

जिला और स्थानीय निकाय चुनें और submit करें। एक बड़ी सूची दिखेगी जिंसमें आप पात्रता चेक कर सकते हैं।

Sambal Card Status Check

Sambal card का आवेदन करने के बाद वेबसाइट पर जाकर status चेक करें।  

Website पर आएं और ऊपर आवेदन की स्थिति पर दबाएं। फिर समग्र Id और application नम्बर/पंजीकरण नंबर भरें। Search पर दबायें और आप status देख सकते हैं।

संबल कार्ड कैसे देखें
सम्बल कार्ड विवरण करने के लिए Website पर जाएं और हितग्राही विवरण option पर दबाएं। यहां अपनी समग्र id भरें और सम्बल कार्ड को चेक करें।

4 thoughts on “Sambal card download”

Leave a Comment