Rajasthan Ration card download

Ration card download rajasthan | Ration card online rajasthan | New ration card rajasthan | Ration card rajasthan online apply

National Food Security Act के तहत भारत के सभी राज्यों में गरीबी रेखा के आसपास रह रहे परिवारों को राशन कार्ड मिलता है ताकि उनको आर्थिक रूप से सहयोग मिल सके। राजस्थान में 5 तरह के राशन कार्ड है जो नागरिकों को मिलते हैं। इन राशन कार्ड की मदद से लोग मार्केट रेट से कम रेट पर FPS दुकानों से राशन खरीद सकते हैं। 

राशन कार्ड सुविधा को और सरल बनाने के लिए अब ऑनलाइन राशन कार्ड बनाया जा सकता है और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें यह भी चेक कर सकते हैं कि एक व्यक्ति या परिवार ने आजतक कितनी बार राशन उठाया है सारी तिथि के साथ।

अपने राशन कार्ड status को जानने के लिए इस लेख को पढ़ें जिंसमें मैंने सम्बंधित सारे steps बताए हैं।

अगर आप Ration card download Rajasthan से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Rajasthan Ration card status check kaise kare.

Ration card online Rajasthan

Ration card Rajasthan overview

TermsDetails
StateRajasthan
WebsiteFood.rajasthan.gov.in
DepartmentFood and Civil Supplies Department
Online status checkhttps://food.rajasthan.gov.in/SearchRationCardOld.aspx 
Ration card helpline0141-2227352

Ration card types | राशन कार्ड प्रकार

राजस्थान में राशन कार्ड 5 तरह के होते हैं-

  • APL (Above poverty line)-
    • Double gas cylinder– यह कार्ड नीले रंग का होता है। जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उनको यह राशन कार्ड मिलता है। इन परिवारों को bpl के मुकाबले कम सब्सिडी मिलती है और सरकारी सेवाएं भी कम मिलती हैं।
    • Single gas cylinder- वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उनको यह हरे रंग का राशन कार्ड मिलता है। जिन परिवारों में सिंगल सिलिंडर इस्तेमाल होता है उनको यह कार्ड दिया जाता है।
  • BPL (Below Poverty Line)- यह राशन कार्ड उन परिवारों को मिलता है जिनकी आय गरीबी रेखा से नीचे होती है। यह केंद्र सरकार द्वारा नियमित गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। यह राशन कार्ड dark pink रंग का होता है। इन परिवारों को ग्राम सभा/ नगर निगम/ नगर पालिका द्वारा चुना जाता है।
  • State BPL– जो परिवार राज्य की गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उनको state bpl राशन कार्ड मिलता है। यह परिवार भी ग्राम सभा/ नगर निगम/ नगर पालिका द्वारा चुने जाते हैं। यह राशन कार्ड dark green रंग का होता है।
  • AAY (Antyodaya Anna Yojana)- यह राशन कार्ड पीले रंग का होता हैं। इन्हें भी ग्राम सभा या नगर निगम द्वारा चुना जाता है। यह वो परिवार होते हैं जो गरीबी रेखा के बहुत नीचे हैं और इन्हीं को असल में सब्सिडी की जरूरत होती है। 

Also Read: UP Ration card online apply

Ration card online आवेदन हेतु आवश्यकताएं

राजस्थान में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए आपको यह चीजें चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर 
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग license/ वोटर id/ birth certificate/ cghs कार्ड/ domicile/ ऑफिस id

Ration card status check राजस्थान 

ration card download rajasthan

राशन कार्ड का status जानने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

  1. यहां महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाओं की list में  राशन कार्ड > Ration card application status पर click करें।
  2. अगले पेज पर आपको status check करने के 2 option मिलेंगे- राशन कार्ड नंबर या form नंबर। 
  3. किसी एक को चुनें और नम्बर भरें। 
  4. फिर आप अपना राशन कार्ड status चेक कर सकते हैं।

Ration card सूची कैसे देखें?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए food.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  • महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाओं के section में राशन कार्ड > जिले वार राशन कार्ड विवरण पर click करें। 
  • यहां आपको सभी जिलों की list दिखेगी। ऊपर urban या rural में से चुनें।
  • उसके बाद जिला > ब्लॉक > पंचायत > गांव > FPS name पर click करें।
  • इसके बाद आपको राशन कार्डधारकों की एक सूची दिखेगी जिंसमें आपके FPS दुकान पर राशन लेने वाले सभी नागरिकों का नाम होगा।

Also Read: SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID

Ration card download Rajasthan

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए-

  1. Food.rajasthan.gov.in साइट पर राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें पर दबाएं।
  2. अगले पेज पर एक form खुल जायेगा। 
  3. इसमें सबसे पहले जिला चुनें।
  4. Left side में आपको अपनी personal details और ration कार्ड नम्बर दिखेगा।
  5. Right side में आपको गांव, पंचायत, ब्लॉक चुनना होगा।
  6. दोनों में से किसी एक side को भरें। उदारहण- मैं left side चुनता हूँ और अपना ration कार्ड नम्बर भरत हूँ।
  7. उसके बाद सीधा Find बटन पर click करें।
  8. नीचे आपका नाम दिखने लगेगा, उसपर click करके आपको अगले पेज पर राशन कार्ड दिखेगा।

अगर आप फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने screen के ऊपर right corner में जाएं और share पर click करें। आपको print की option दिखेगी, उसपर click करें। आपके सामने Print Preview खुल जायेगा जिंसमें Save Pdf का option भी होगा। उसपर दबाते ही फ़ोन में राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

अगर आप PC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सीधा “Ctrl P” बटन दबाएं और printer को चुनें। उसी में आपको Save Pdf की option दिखेगी जिसपर click करके राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Ration card benefits | राशन कार्ड के फायदे

राशन कार्ड एम सरकारी डतावेज है जिसकी मदद से लोग खाद्य सुरक्षा में जोड़ सकते हैं और राशन में सब्सिडी पा सकते हैं। इसके कुछ फायदे हैं-

  1. सब्सिडी पर राशन– राशन कार्ड के होने से जो परिवार आर्थिक रूप से तंग हैं, उनको खाद्य सामग्री मार्किट रेट से कम पर मिलती है ताकि भोजन वस्तु बनी रहे।
  2. Identity दस्तावेज– राशन कार्ड को सिर्फ सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री लेने के लिए ही नहीं बल्कि identification के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक सरकारी दस्तावेज है।
  3. Loan, bill पर राहत– राशन कार्ड की मदद से सिर्फ सस्ते में ही नहीं बल्कि कई जगह loan और और bill में भी सब्सिडी मिलती है। इससे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को काफी आराम मिलता है।
  4. सरकारी लाभ– इस कार्ड को राशन लेने के साथ-साथ मिट्टी का तेल, lpg कनेक्शन, आदि चीजें लेने में भी उपयोग कर सकते हैं। यही नहीं सर्कारई योजनाओं को प्रदान करते समय जिन लोगों के पास राशन कार्ड होता है उनको प्राथमिकता दी जाती है। 
  5. काला बाज़ारी कम– जब हर किसी व्यक्ति के साथ सही दाम में अनाज पहुंचता है तो कोई व्यक्ति अनाज इकट्ठा करके ज़्यादा दाम पर बेचकर काला बाज़ारी नहीं कर सकता।
  6. भरा पेट– राशन कार्ड सुनिश्चित करता है कि कोई खाली पेट न सोए और गरीब से गरीब व्यक्ति को भी खाने को अनाज मिल सके।

Ration कार्ड helpline

Toll Free number: 0141-2227352

Email: secy-food-rj@nic.in, afcfood-rj@nic.in 

Address: Food Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ.) – 302005

Also Read: Himachal Pradesh Ration card download

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

राजस्थान राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान में राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Food and Civil supplies की वेबसाइट पर जाएं। राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण पर क्लिक करें।

फिर जिला चुनें और राशन कार्ड नम्बर लिखें। Find पर दबाएं और राशन कार्ड खोलें। Print option पर click करें और Save Pdf पर दबाएं।

राजस्थान में राशन कार्ड में नाम कैसे देखें? राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

राजस्थान Food and Civil supplies की वेबसाइट पर जाएं। राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण > जिले वार राशन कार्ड विवरण > जिला > ब्लॉक > पंचायत > गांव > FPS name पर click करें। आपको राशन कार्डधारकों की सूची मिलेगी जिंसमें आपका नाम होगा। यहां से अपना राशन कार्ड नंबर देखें।

मैं राजस्थान में अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं? राशन कार्ड खोजें राजस्थान

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए Food and Civil supplies की वेबसाइट पर जाएं। राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण पर क्लिक करें।
फिर जिला चुनें और राशन कार्ड नम्बर लिखें। Find पर दबाएं और राशन कार्ड खोलें।