Bhulekh rajasthan एक पोर्टल है जिसके माध्यम से भूमि की सारी जानकारी ले सकते हैं ऑनलाइन। अगर आप किसी भी तरीके की कृषि भूमि खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह चीज बहुत जरूरी है कि आप लैंड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी देख सके। लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स जैसे कि भूमि के मालिक की सारी जानकारी, उस पूरी भूमि का कितना एरिया है और वह किस तरीके की भूमि है जैसे कि कृषि भूमि,ग्राम पंचायत की भूमि या किसी रास्ते की भूमि।
राजस्थान में हम लैंड रिकॉर्ड की डिटेल्स को जमाबंदी के नाम से जानते हैं या हम उनको खाता खतौनी डिटेल्स भी बोलते हैं। पहले आप जमाबंदी की जानकारी निकालने के लिए तहसील ऑफिस में जाना होता था पटवारी को एप्लीकेशन देनी होती थी तब आपको एक ऑथराइज कॉपी मिलती थी। लेकिन अब गवर्मेंट के “national land record modernization” प्रोग्राम के तहत सारे लैंड रिकॉर्ड्स डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। अब राजस्थान के अंदर भी आप सारे लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Bhulekh rajasthan
पोर्टल का नाम | भूलेख राजस्थान |
शुरुआत किसने की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के मूल निवासी |
उद्देश्य | घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करना |
आवेदन | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | [Click here>>](वेबसाइट का लिंक) |
Bhulekh rajasthan क्या है?
Bhulekh rajasthan एक ऑफिशियल पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के तहत आप घर बैठे अपनी भूमि की सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे कि भूमि के मालिक की जानकारी, वह भूमि कितने एरिया के अंदर हैं और वह किस तरीके की भूमि है जैसे कि कृषि भूमि, ग्राम पंचायत की भूमि है रास्ते की भूमि यह सारी जानकारी आपको इस पोर्टल के द्वारा मिल जाती है।
Bhulekh rajasthan उद्देश्य
Bhulekh rajasthan का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप घर बैठे अपने दिल की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको किसी भी तहसील वन विभाग में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही सारी अपनी भूमि की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपने जमीन खरीदनी है या बेचनी है उस चीज में आपको बहुत आसानी होगी अब घर बैठ कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जमीन का एरिया कितना है, जमीन के मालिक की जानकारी, जमीन के आसपास का एरिया कैसा है।
Bhulekh rajasthan लाभ
- Bhulekh rajasthan की मदद से घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- राजस्थान के सभी मूलनिवासी पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।
- कार्यालय में जाने मैं जो समय आपको लगता था उस समय की बचत होगी।
- Bhulekh rajasthan की मदद से आप किसी भी तरीके के फ्रॉड से बच सकते हैं, आप की जमीन पर किसी भी तरीके का सबसे और नहीं हो सकता क्योंकि जमीन की सारी जानकारी आपको ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- अपनी भूमि की जानकारी लेना है आपको किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होगी बस आपको अपना खसरा नंबर डालना है उसके बाद आपको जमीन की सारी जानकारी मिल जाएगी।
जमाबंदी नकल का उपयोग कहां होगा ?
- जमाबंदी नकल का उपयोग आप अपनी जमीन देखने लिए कर सकते हैं।
- जमाबंदी नकल का उपयोग सिर्फ आप अपने तक ही रख सकते हैं यह कोर्ट कचहरी मैं इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता। कोर्ट के लिए आपको विभाग में जाकर पटवारी से जमाबंदी की नकल लेनी पड़ेगी।
- अगर आप बैंक से लोन या किसी भी चीज की कार्रवाई करवा रहे हैं तब भी आप जमाबंदी की नकल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर कोई जमीन खरीदना चाहते हैं तो भी आप जमाबंदी नकल का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आपको कोई एरिया या जमीन के मालिक की जानकारी चाहिए तो आप इसके द्वारा वह निकाल सकते हैं।
Bhulekh rajasthan जमाबंदी नकल कैसे देखें?
अगर आप Bhulekh rajasthan जमाबंदी नकल देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टफ्स को ध्यान से पढ़ें आंखों में करें:-
- सबसे पहले आपको Bhulekh rajasthan के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा इनके ऑफिशल पोर्टल में जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
जिले का चयन करें
- अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जाएगा। वहां पर आप विकल्प दिखाई देगा “जिला चुनें” यहां पर आपको अपने जिले का चयन कर लेना है।
तहसील का चयन करें
- अब आपके सामने नया पेज खोलकर आ जाएगा। आपको “तहसील चुने” विकल्प पर चयन करना है। और अपनी तहसील चुन लेनी है।
गांव का चयन करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा वहां पर आपको अपना गांव सेलेक्ट कर लेना है।
जमाबंदी की प्रतिनिधि का चयन करें
- “जमाबंदी की प्रतिलिपि” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपको वहां पर चार विकल्प दिखाई देंगे
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
इनमें से आपको जिस भी तरीके से अपनी जमाबंदी नकल निकालने हैं उस विकल्प पर क्लिक करें।
आवेदक की सारी जानकारी भरे
- आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी उसके बाद आपको “आवेदक की जानकारी” भरनी है। सारी जानकारी भरने के बाद “नकल” विकल्प पर क्लिक करना है।
जमाबंदी नकल की जानकारी
- आपके सामने आपकी जमाबंदी नकल की सारी डिटेल आ जाएगी। इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस तरीके से आप अपनी Bhulekh rajasthan जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं।
Bhu naksha ऑनलाइन कैसे निकाले
Bhu naksha ऑनलाइन निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
- आपको वहां पर 3 लाइन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके पूछे गए सवालों के जवाब लिखने हैं जैसे की:-
- District
- Tehsil
- RI
- Halkas
- Village
- Sheet
- यह सारी जानकारी भरने के बाद “themes” विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद आप “genral” विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Bhu naksha आ चुका है अब आप इसको अच्छी तरीके से देख सकते हैं कि आप की जमीन कितने एरिया में है और अपनी जमीन की बाकी सारी जानकारियां।
इस तरीके से आप Bhu naksha ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
इन्हें भी पढ़ें
- PDF Download- [2023]
- Rhreporting.nic.in New list | Pradhan Mantri Awaas Yojana
- Gruha Jyoti scheme- How to apply [200 units Free electricity]
- M ration mitra [2023] | Parchi download, सत्यापन रिपोर्ट
- Samagra ID portal: Apply, eKYC, Download- [2023]
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
जमाबंदी नक़ल कैसे देखे?
जमाबंदी नकल देखने के लिए आपकी ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा वहां पर रात जिला चुनना होगा उसके बाद तहसील और गांव की सिलेक्शन करने के बाद अपना खसरा नंबर डाले उसके बाद बाद आपको जमाबंदी की नकल मिल जाएगी। आप उसको प्रिंट भी करा सकते हैं।
Bhu naksha ऑनलाइन कैसे निकाले
Bhu naksha की ऑफिशियल वेबसाइट पर Bhu naksha ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
जमाबंदी नकल का उपयोग कहां होगा ?
1.जमाबंदी नकल का उपयोग आप अपनी जमीन देखने लिए कर सकते हैं।
2.जमाबंदी नकल का उपयोग सिर्फ आप अपने तक ही रख सकते हैं यह कोर्ट कचहरी मैं इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता। कोर्ट के लिए आपको विभाग में जाकर पटवारी से जमाबंदी की नकल लेनी पड़ेगी।
3.अगर आप बैंक से लोन या किसी भी चीज की कार्रवाई करवा रहे हैं तब भी आप जमाबंदी की नकल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2 thoughts on “Bhulekh rajasthan | ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल चेक करे”