Chhattisgarh Dhanalalshmi Yojana के अंतर्गत राशि पाने की आवश्यकता क्या है
यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई है।
इस योजना के तहत लड़की के जन्म से लेकर टीकाकरण पूरे होने तक सरकार द्वारा 6050 हजार रुपए की राशि प्रदान कराई जाएगी।
पहली कक्षा में दाखिला के समय ₹1000 की राशि दी जाएगी और पहली से लेकर पांचवी कक्षा तकप्रतिवर्ष ₹500 की राशि प्रदान कराई जाएगी।
छुट्टी कक्षा में दाखिला लेने के समय ₹1500 की राशि प्रदान कराई जाएगी और छुट्टी कक्षा से 8वीं कक्षा तक प्रतिवर्ष ₹750 की राशि प्रदान कराई जाएगी
लड़की के स्कूल में पढ़ने के समय अगर बच्ची के 85% से ऊपर अंक आते हैं तो प्रतिवर्ष राशि दी जाएगी
जरूरी दस्तावेजपहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड,पानकार्ड)निवास प्रमाण पत्रआई प्रमाण पत्रजन्म प्रमाण पत्रआयु प्रमाण पत्रबैंक खाते की जानकारीसंपूर्ण टीका करण का प्रमाणपासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबर
आवेदक के घर में सिर्फ 2 बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।